Latest News

ट्रेचिंग ग्राउंड के हालात नहीं सुधरे तो होगा आन्दोलन - पंकज तिवारी

Neemuch Headlines November 27, 2020, 9:43 pm Technology

मनासा। कुशवाह मौहल्ला, सिलावटी गली निवासी एवं शहर युवक कांग्रेस मनासा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने नगर पंचायत परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, कि – स्थानीय श्मशान के पास पालना तलाई के आगे नगर परिषद मनासा द्वारा, नगर के कूड़ा करकट एवं कचरे को एकत्रित करने हेतु ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है, जहां नगर का समस्त कूड़ा कचरा वाहनों द्वारा एकत्रित कर उसे नष्ट करने या वेस्ट मटेरियल का पुनः उपयोग करने का कार्य किया जाता है, परन्तु ट्रेचिंग ग्राउंड के कार्य कलाप में कचरे से ज्यादा भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है।

सर्वप्रथम तो जिस कार्य के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है, उस कार्य में उसका उपयोग हो ही नहीं रहा है. क्योकि समस्त वाहनों का कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड की बाउंड्री के बाहर करीब आधा किलोमीटर तक, रास्ते में खाली किया जा रहा है, जबकि ट्रेचिंग ग्राउंड जो की इसी कार्य के लिए बनाया गया है, वह पूरा साफ़ एवं खाली पड़ा है।

दूसरा वहा वेस्ट मटेरियल के पुनः उपयोग से खाद या अन्य सामग्री के निर्माण हेतु, कागजों में मशीनों को दिखाया गया है, लेकिन वास्तविकता में वहा एसी कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली है। और तो और श्मशान घाट से ट्रेचिंग ग्राउंड तक जाने के लिए कागजों में रोड भी बना हुआ है. मगर केवल कागजों में वास्तविकता में रास्ते में बने गहरे गड्डे कुछ और ही हकीकत बया कर रहे है. बरसात के दिनों, में यह रास्ता ट्रेचिंग ग्राउंड क्षेत्र के कृषकों के लिए बड़ा मुसीबत भरा होता है, तथा नगर परिषद के कचरा वाहन जाते समय इतने लबालब भरे होते है, कि रास्ते भर कचरा बिखरता हुआ जाता है,एवं कूड़ा कचरा ग्राउंड के बाहर फ़ैलाने से, उसमे आग लगाने से उत्पन्न दुर्गन्ध एवं प्रदूषण से क्षेत्र के कृषक अत्यंत परेशान है। क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों एवं नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारीयों को इस बारे में ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में कई बार अवगत करवा चुके है.

मगर समस्या जस की तस है.

क्षैत्रवासीयों के साथ, शहर युवक कांग्रेस मनासा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने नगर परिषद से पुनः मांग की है, कि ट्रेचिंग ग्राउंड के सम्बन्ध में जो अव्यवस्था पसरी है, तुरंत उस और ध्यान दें, और समस्या से निजात दिलवाएं, अन्यथा क्षेत्रवासीयों द्वारा इस समस्या के सम्बन्ध में अब आन्दोलन का रूख अपनाया जायेगा।

Related Post