Latest News

जाजू सागर बांध से बेखौफ चोरी हो रहा पानी, जिम्मेदार मौन -पूर्व पार्षद मोनू लोक्स

Neemuch Headlines November 27, 2020, 7:12 pm Technology

कलेक्टर को कसना चाहिए सीएमओ सीपी राय पर शिकंजा

नीमच। सीएमओ राय और जाजू सागर डेम इंजार्च शैरू उर्फ मोहम्मद हनीफ की मिलीभगत से पिछले कई महिनो से बेखौफ होकर डेम से पानी चोरी का सिलसिला चल रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद महेन्द्र मोनू लोक्स ने बताया कि नीमच नगर पालिका का प्रमुख स्त्रोत्र केंद्र जो हर्कियाखाल स्थित जाजू सागर बांध है। जहां बरसों से पानी चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी डैम इंचार्ज और नपा सीएमओ सीपी राय जानबूझकर अंजान बने बैठे हैं। कई बार शिकायते मिलने के बाद भी सीएमओ राय पानी चोरी पर कोई कार्रवाई नही करते है। सीएमओ के कार्यकाल के अंतराल एक बार भी श्री राय ने डेम का निरिक्षण नही किया है। जिसके फलस्वरूप आज हर्कियाखाल से सटे कई खेत मालिक डेम इंचार्ज से सांठगांठ कर पानी चोरी कर रहे है।

सीएमओ और डेम इंचार्ज की मिलीभगत:-

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अल्प वर्षा होने के कारण पहले ही शहरवासी पानी की कमी से जुझ रहे है। तो वही दूसरी ओर नपा सीएमओ और डेम इंचार्ज शैरू किसानो से बिघे के हिसाब से पैसा लेकर उन्हे पानी बेच रहे है। यदि इसी प्रकार कुछ महिनो तक और शहरवासियो के हिस्से का पानी किसानो को बेचा जायेगा तो वो दिन दूर नही होगा जब शहरवासी पानी की एक बुंद के लिए तरसेंगे। दिन में बेचे पानी, रात को होती है

मछली चोरी:-

पूर्व पार्षद लोक्स ने डेम इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि डेम इंचार्ज शैरू दिन में किसानो को पानी बेचता है तो वही शाम ढलते ही मछुआरो से पैसा लेकर उन्हे मछली चोरी करने की परमीशन देता है। जाजू सागर डेम के हालत तब से बद से बदत्तर हुए है जब से यहां शैरू पदस्थ हुए है। शैरू डेम की देखरेख कम नपा में बैठे जिम्मेदारो की जेबो को गरम करने में ज्यादा विश्वास रखते है। जिसके चलते आज जाजू सागर डेम से शहरवासियो के हिस्से का पानी किसानो के खेतो में पहुंच रहा है। शाम ढलते ही मछुआरो का झमघट डेम इंचार्ज को पाकेट मनी देकर डेम में चादर बिछाये बेठा रहता है।

जिम्मेदारियो से कौसो दूर नपा सीएमओ राय:-

नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ शहर की जिम्मेदारी से कोसों दूर है। जब से यहाँ सीएमओ राय पदस्थ हुए हैं तब से ही नीमच की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ होने का दावा करते हुए कार्यालय से बाहर ना निकलकर सिर्फ अपने कर्तव्य की इतिश्री पूरी कर रहे है। शहर का भ्रमण करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। गौरतलब है कि जबसे जनप्रतिनिधियो का कार्यकाल खत्म हुआ है तब से शहर की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है कार्यालय से बाहर ना निकलने वाले सीएमओ आमजन से दूरी बनाकर रखते हैं और माल देने वाले अधिकारियों को घंटों तक चेंबर में बिठा कर रखते हैं। शहर की मूलभूत सुविधाएं जो जनता को देनी चाहिए उससे सीएमओ सीपी राय को कोई सरोकार नहीं है। वही जाजू सागर बांध जो शहरवासियो की प्यास बुझाने का एक मात्र स्त्रोत है, उस पर भी डेम इंचार्ज की मिलीभगत से सीएमओ सेंध मार चुके है।

कलेक्टर को कसना चाहिए सीएमओ पर शिकंजा:- 

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए जिला मुख्यालय के साथ-साथ पूरे जिले भर की कमान संभाल रहे है। वही दुर्भाग्य कहां जाएगा कि नपा सीएमओ के पद पर बैठे सीपी राय भ्रष्टाचार को बेखौफ होकर बढ़ावा दे रहे है। साथ ही भ्रष्टाचार से अनपा हिस्सा भी ले रहे है। जाजू सागर बांध से चोरी होने वाले पानी और मछली का जो भी पैसा डेम इंचार्ज को मिलता है उसका आधा हिस्सा सीएमओ राय भी लेते है और शायद यही वजह है कि जाजू सागर डेम से पानी और मछली धड़ल्ले से चोरी हो रही है और सीएमओ राय मुकदर्शक बनकर सब देख रहे है। इमानदार कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे को चाहिए की सीएमओ राय के भ्रष्टाचार पर रोक लगाए साथ ही जाजू सागर बांध से चोरी होने वाले पानी एवं मछली पर भी रोक लगाने के साथ ही डेम इंचार्ज पर सख्त कार्रवाई करे।

Related Post