Latest News

सिंगोली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में निर्मला राठौर आत्महत्या मामले को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

हेमंत शर्मा November 27, 2020, 6:24 pm Technology

  सिंगोली। नगर के वार्ड क्रमांक 4 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर विगत दिनों सिंगोली निवासी निर्मला राठौर ने आत्महत्या कर ली थी जिसकी निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही को लेकर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष पार्वती आर्य के नेतृत्व में तहसील कार्यालय सिंगोली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

आज निर्मला राठौर की आत्महत्या के संबंध में मध्य प्रदेश मान सेवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आर्य के नेतृत्व में दोपहर 3:00 बजे स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंच जिला कलेक्टर नीमच वअनुविभागीय अधिकारी जावद से दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कई वर्षों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा नागर द्वारा स्वर्गीय निर्मला देवी को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था जिसकी सूचना निर्मला देवी के द्वारा संघ पदाधिकारियों को दी गई थी बाद में पूर्व सुपरवाइजर रेखा गौर द्वारा भी स्वर्गीय निर्मला देवी को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया गया जब वह बहुत ज्यादा परेशान हो गई तब वह माह अगस्त 2019 से 24 जून 2020 तक आंगनवाड़ी केंद्र छोड़ कर चली गई इसी दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा नागर व पूर्व सुपरवाइजर रेखा गौर द्वारा साठगांठ कर स्वर्गीय निर्मला देवी की अनुपस्थिति में उनका मानदेय निकाला गया और निर्मला देवी से मानदेय की मांग की गई जब निर्मला देवी ने मना कर दिया तो उन्हें बहुत ज्यादा परेशान करना प्रारंभ कर दिया गया।

इस मामले में निर्मला देवी द्वारा परियोजना अधिकारी रतनगढ़ व थाना प्रभारी सिंगोली को लिखित में भी शिकायत की गई थी तब विभागीय जांच भी की गई थी उसमें भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधार नागर व पूर्व सुपरवाइजर रेखा गौर दोनों को दोषी पाया गया फिर भी विभागीय अधिकारी के द्वारा दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई इस प्रताड़ना से तंग आकर निर्मला देवी के द्वारा आत्महत्या की गई है जिसको लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ में आक्रोश व्याप्त है।

संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आर्य ने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी से मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको सजा दिला कर निर्मला देवी को न्याय प्रदान करने की मांग की है। इस मौके पर मध्य प्रदेश मान सेवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष पार्वती आर्य, पूजा बाबेल शंकरी सालवी रेहाना बी चंदा राठौर सुनीता सुशीला हमीदा मंसूरी राधा मेहर उर्मिला रेखा दमामी पार्वती सुमित्रा शर्मा ललिता गुर्जर लीलाबाई मंजू कुंवर बुरी धाकड़ शालू रामकन्या कौशल्या सुमन शर्मा कंचन शर्मा आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।

Related Post