Latest News

भटके वन्यजीवों को न पहुंचाये हानि, वन विभाग को दें सूचना

Neemuch Headlines November 26, 2020, 6:24 pm Technology

फसल हानि होने पर राजस्व विभाग करेगा प्रतिपूर्ति-क्षितिज कुमार

नीमच। नीमच जिला वन एवं वन्यजीवों से समृद्ध है। इस बाहुल्यता के कारण वन्यजीवों वनक्षेत्रों से भटककर आसपास स्थित गांवो और कभी-कभी श्‍हरों में भी आ जाते हैं, जिससे मानव एवं वन्यजीवों में द्वन्द की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस द्वन्द में एक ओर जहां लोगों के घायल होने की संभावना बनी रहती हैं, वहीं दूसरी ओर जंगलीजीव भी प्राण गवां देते है। मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढती घटनाओं के संबंध में उक्त चिंता व्यक्त करते हुये वनमण्डलाधिकारी नीमच क्षितिज कुमार ने आमजन मानस से आग्रह किया है कि, भटका हुआ अथवा घायल वन्यजीव दिखाई देने पर या कुएं, जाल, फंदे इत्यादि में फंसा हुआ पाये जाने पर उसके साथ कोई भी छेड़छाड़ न कर तत्काल उसकी सूचना तत्काल नजदीकी वनविभाग के कार्यालय में देवें। दूरभाष पर इसकी सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है(1) वनमंडल कार्यालय नीमचः 07423-226605 (02) उपवनमंडल कार्यालय नीमचः 07423-232392 (03) वनपरिक्षेत्र कार्यालय नीमचः 07423-232003 (04) वनपरिक्षेत्र कार्यालय जावदः 07420-253288 (05) वनपरिक्षेत्र कार्यालय रतनगढ़ः 07420-253251 (06) वनपरिक्षेत्र कार्यालय मनासाः 07421-242065 (07)

वनपरिक्षेत्र कार्यालय रामपुराः-07421-238177। वन्यजीवों द्वारा फसल को नष्ट करने पर उन्हे नुकसान न पहुंचाते हुये प्रभावित व्यक्ति द्वारा “लोकसेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010“ के तहत निकटतम राजस्व अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। वन्यप्राणियों द्वारा फसल हानि किये जाने के संबंध में लोकसेवा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना क्रमांक/एफ 308-05-01-2010 दिनांक 24.09.2011 द्वारा लोकसेवा प्रबंधन विभाग के ज्ञाप के माध्यम से म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत सेवा क्रमांक 4.6 में वन्यप्राणियों से फसलहानि के भुगतान हेतु यह सेवा राजस्व विभाग को सौंपी गई हैं।

Related Post