Latest News

टावर की आपत्ति को लेकर रहवासी महिलाओं ने न पं कार्यालय में मचाया हंगामा

Neemuch Headlines November 25, 2020, 9:36 pm Technology

वीडियो बनाने को लेकर एक रसूखदार को सुनाई खरी-खोटी

रामपुरा। नगर में विगत दिनों से शेखपुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा एयरटेल टावर लगाने को लेकर आसपास रहवासी महिलाएं एवं पुरुषों के साथ ही अंजुमन इस्लाम जमात एवं गुलशने हुसैनी स्कूल के प्रबंधकों एवं पालक गणों द्वारा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रेडिएशन फैलाने वाले एवं कैंसर जैसी घातक बीमारी के जनक टावर को रहवासी क्षेत्र में नहीं लगाने देने को लेकर कलैक्टर कर सहित कई उच्च अधिकारियों को आवेदन एवं ज्ञापन प्रेषित किए थे किंतु क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बताया जाता है कि लेन-देन भ्रष्टाचार के चलते आवेदन एवं ज्ञापन को एक तरफ रखते हुए सारे नियम कायदे ताक में रखकर अवैधानिक रूप से आवेदक को टावर लगाने की अनुमति दे दी गयी जिसके विरोध स्वरूप आज क्षेत्र की महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया वहां उपस्थित एक रसूखदार ठेकेदार द्वारा महिलाओं की विडियो बनाने को लेकर महिलाएं भड़क गई और उक्त ठेकेदार को काफी खरी-खोटी सुनाई जिस पर ठेकेदार द्वारा माफी मांगने पर एवं उपस्थित लोगों द्वारा बीच-बचाव कर मामला शांत हो सका बताया जाता है कि वह उक्त रसूखदार ठेकेदार टावर लगाने वाले का हमदर्द चाटुकार होने से महिलाओं में रोष व्याप्त हो गया महिलाओं ने चेतावनी दी है कि समय रहते स्वास्थ्य के लिए हानिकारक टावर की अनुमति निरस्त नहीं की गई तो क्षेत्र की महिलाएं एकजुट होकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

Related Post