Latest News

रोटरी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, नवनियुक्त अध्यक्ष विजय जोशी और सचिव राजेश अजमेरा ने ली शपथ

Neemuch Headlines November 25, 2020, 4:17 pm Technology

नीमच। रोटरी क्लब नीमच का सत्र 2020-21 का शपथग्रहण समारोह 24 नवबंर को रोटरी भवन पर संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के गवर्नर रोटे. गजेन्द्र सिंह नारंग, शपथ ग्रहण अधिकारी वरिष्ठ रोटे. एड. हरिप्रसाद जोशी व वशिष्ट अतिथी के रुप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ह्रदेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी साथियों द्वारा अतिथियों को मंचासीन करवाया गया तत्पश्चात माँ सरस्वती की मूर्ति व रोटरी जनक पाल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पूर्व अध्यक्ष सुरेश अजमेरा व पूर्व सचिव मुकेश कालरा द्वारा नवीन अध्यक्ष एड. विजय जोशी व सचिव राजेश पोरवाल को क्लब की कालर व पिन प्रदान की गई। पूर्व अध्यक्ष सुरेश अजमेरा द्वारा अतिथियों व उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया गया। नवीन अध्यक्ष विजय जोशी द्वारा सेवा प्रकल्पों से अवगत करवाया व आगे होने वाली सामाजिक गतिविधियों से अवगत करवाया । शपथ अधिकारी वरिष्ठ रोटे. एड. हरिप्रसाद जोशी द्वारा नवीन कार्यकारिणी को व मण्डल को शपथ दिलाई गई । विशिष्ट अतिथि जिला एंव सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि रोटरी समाजिक सेवा गतिविधियों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है व रोटरी मे पिडित मानव सेवा का भाव हैं मैं इनके कार्यों की प्रंशसा करता हूँ, लोक अदालत के दौरान राजीनामा वाले प्रकरणों में रोटरी की अहंम भूमिका रहती हैं। मुख्य अतिथि गवर्नर गजेंद्र सिंह नागर ने कोरोना काल में सब कुछ बंद होते हुए भी रोटरी की सेवा गतिविधियों का उल्लेख करते हुए बताया कि लाक-डाऊन के दौरान कैसे रोटरी के साथियों ने पिडित मानव की सेवा की, इस दौरान रोटरी के साथी डॉक्टर दो-दो महीनों तक अपने घर तक नहीं गए हास्पिटल में कोविड के मरीजों की सेवा करते रहे, उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा जताई कि सेवाप्रकल्पों मे यह नवीन कार्यकारिणी अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए पिडितों के कार्यो में क्रिकेट का ट्वेंटी-ट्वेंटी खेलेगी ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष, सचिव के साथ कोषाध्यक्ष पद हेतु सत्यनारायण जागेटिया, उपाध्यक्ष पद हेतु सर्व सतीश कुमार तोतला, अमित गोयल, संजय बेगानी ने व सहसचिव पद हेतु विजय दुआ, एक्जीक्यूटिव सचिव हेतु सुशील जाधव,सभा सचेतक हेतु सत्यप्रकाश उपाध्याय, क्लब प्रवक्ता मुकेश कालरा,संपादक प्रवीण शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य हेतु मंजीत सिंह अरोरा, युजवेंद्र सिंह भाटिया ने शपथग्रहण करी इसके साथ ही क्लब के बोर्ड आफ-डायरेक्टर ने भी शपथग्रहण की जिसमें सर्व श्री हरिप्रसाद जोशी एडवोकेट, सीए वी.के.जैन,पुरषोत्तम गुप्ता, प्रकाश मंडवारिया, राकेश चड्ढा, कोमल गांग, अनिल चौरसिया, कैलाश धानुका, रमेश मित्तल, ओमप्रकाश उपाध्याय,मनोज दुआ, शरद जैन को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री गजेन्द्र सिंह नारंग ने शपथग्रहण करवाई। कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु जरुरत मंद महिला अनुसुइया लुहार को सिलाई मशीन व राशनकिट प्रदान किया गया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया व आभार प्रर्दशन एक्जीक्यूटिव सचिव सुशील जाधव ने किया । कार्यक्रम में जिले के न्यायाधीशगण व रोटेरियन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगाण हुआ व सहभोज से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Post