Latest News

बीएसएनएल एम्प्लायज यूनियन नीमच की 8 युनियन के कर्मचारी/अधिकारी भी करगे 26 नवंबर की हड़ताल

neemuch headlines November 25, 2020, 3:31 pm Technology

नीमच! आज दिनांक को जारी एक प्रेसनोट में यूनियन के जिला सचिव कामरेड के.सी. सेन ने बताया कि सीटू सहित 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राश्ट्रव्यापी आव्हान पर बीएसएनएल ईयू, एनएफटीई, एफएनटीओ, बीएसएनएल एमएस, एसएनएटीटीए, बीएसएनएल एटीएम, टीईपीयू, बीएसएनएल ओए, बीएसएनएल कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य दिनांक 26/11/2020 को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सम्मिलित होगे। कामरेड के.सी. सेन ने बताया कि वर्षो से बीएनएनएल को केबल खरीदने की अनुमति नही दी जा रही है। हरबार कोई न कोई अडंगा सरकार द्वारा लगा दिया जाता है। इसके साथ ही 90,000 कर्मचारियों को जबरिया वीआरएस देने के बाद बीएसएनएल कर्मचारीयों की भारी कमी से जू-हजय रहा है। अतः राष्ट्रव्यापी मांगों के साथ अपनी मांगों को लेकर बीएसएनएल के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल निम्न मांगों में 4 जी स्पेक्ट्रम अतिशीघ्र प्रदान करो। बी एस एन एल कर्मचारियों को तीसरा वेतन पुनरीक्षण लागू करने। बीएसएनएल कर्मचारियों को समय पर वेतन देना सुनिश्चित करने। ठेका मजदूरों को पिछले 10 माह से रुके वेतन का भुगतान करने। श्रम कानूनों पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक को तुरंत प्रभाव से हटाई जाए। ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन 21000 रुपये लागू करने। बीएसएनएल में ठेका मजदूरों की छटनी बैंड करने। बीएसएनएल से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की पेंशन पुनरीक्षण तुरंत करने। बीएसएनएल में कार्य करते हुए ठेका मजदूरों की आकस्मिक मौत पर ग्रेच्यूटी तथा डेथ क्लेम प्रदान करने। सीधी भर्ती कर्मचारियों को पेंशन प्रावधान किया जाए। कार्यरत कर्मचारियों को वर्दी,संबंधी तथा अन्य मिलने वाले समान तुरंत प्रदान करने। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की बिक्री को रोकने और सभी गैर आयकर दाता परिवारों को 7500/- रुपये प्रतिमाह 6 माह तक देने संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल होगे। उक्त जानकारी जिला सचिव के.सी. सेन द्वारा दी गयी!

Related Post