Latest News

अम्बेडकर मार्ग पर अवैध रूप से बनाई जा रही है मल्टी, एमओएस का उल्लघंन, नपा के नोटिस के बाद भी जारी है निर्माण

Neemuch Headlines November 24, 2020, 7:41 pm Technology

नीमच। गरपालिका द्वारा जहां गरीबों के अतिक्रमण रातोंरात हटा दिए जाते हैं वहीं अम्बेडकर मार्ग पर चल रहा अवैध निर्माण रोका नहीं जा रहा है। नगरपालिका द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी अम्बेडकर मार्ग के प्लाट नंबर- 3 पर बाबूलाल पिता रामनारायण नागदा अवैध तरीके से मल्टी खड़ी कर रहा है। मल्टी को बनाने के लिए न तो बेसमेंट की अनुमति ली गई और न ही एमओएस का पालन किया जा रहा है। नगरपालिका ने 14 अक्टूबर को नोटिस देकर बाबूलाला नागदा को काम रोकने के आदेश दिए थे, उसके बाद काम रोक दिया गया लेकिन बाद धीरे-धीरे काम शुरू कर दिया गया। बाद में फिर नगरपालिका के अधिकारी पहुंचे और काम रूकवाया। बाबूलाल नागदा ने इस मल्टी को बनाने के लिए एमओएस का खुल्ला उल्लघंन किया। हवा-पानी के लिए चारों तरफ जगह नहीं छोड़ी गई है वहीं फ्रंट पर भी पिलंर तान दिए। बेसमेंट भी बिना अनुमति के बनाया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्ग पर अगर इस तरह अवैध मल्टी तन जाएगी तो कैसे शहर का विकास होगा। एक तरफ नगरपालिका जहां गरीबों के अवैध अतिक्रमण तो तुरंत हटा देती है वहीं विकास नगर 14/2 के अम्बेडकर मार्ग पर प्लाट नंबर 3 पर बनाई जा रही मल्टी को नहीं रोका जा रहा है। नगरपालिका द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध निर्माण जारी है। मंगलवार को नगरपालिका इंजीनियर ओपी परमार ने मौके पर पहुंचकर काम रूकवाया और तीन दिन में निर्माण तोड़ने के आश्वासन पर कार्यवाही रोक दी।

इनका कहना :-

नपा ने नोटिस जारी कर दिया हैं, एमओएस का उल्लंघन है और बेसमेंट की भी अनुमति नहीं है। अगर तीन दिन में स्वच्छा से नहीं हटाया गया तो नगरपालिका तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर देगी। –सीपी रॉय, सीएमओ नपा नीमच।

Related Post