Latest News

गर्ग स्पाईसेज गौडाउन पर खाद्य एवं पुलिस विभाग की कार्यवाही, भारी मात्रा में कलर किया हुआ धनिया, हल्दी एवं मिर्ची बरामद

Neemuch Headlines November 24, 2020, 11:36 am Technology

नीमच। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर राजें एवं पुलिस अधीक्षक राय द्वारा जिलें में संबंधित अधिकारियों को क्षेत्रों में मिलावटखोरों, नकली घी माफियाओं, नकली दवाई फैक्ट्रियों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों, नकली खाद यूरिया एवं फर्टिलाईजर फैक्ट्री संचालकों, के विरूद्व विशेष अभियान चलाया जाकर उनकी धरपकड़ के निर्देश दिए गए है।

दिनांक 23.11.2020 को खाद्य एवं पुलिस विभाग नीमच द्वारा मिलावटखोरी की सूचना पर से योगेश पिता ओमप्रकाश गर्ग की जमुनिया कला स्थित गर्ग स्पाईसेज के गौडाउन पर छापामार कार्यवाही किये जाने पर लगभग 400 से 500 बोरी धनिया, मिर्ची एवं हल्दी खाद्य गुणवत्ता में अमानक होकर उस पर हानिकारक कलर किया हुआ पाया जाने पर बरामद किया गया। प्रकरण में धनिया, मिर्ची एवं हल्दी के सेंपल लेकर कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीएम नीमच एस.एल.शाक्य, तहसीलदार नीमच अजय हिंगे, थाना प्रभारी नीमच सिटी नरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा तथा नायब तहसीलदार नीमच सहित पुलिस बल मौजूद रहा। आम जनता को यह अवगत करवाया जाता है कि उन्हें किसी भी प्रकार के मिलावटखोरों, नकली घी माफियाओं, नकली दवाई फैक्ट्रियों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों, गुण्डो द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति, नकली खाद यूरिया एवं फर्टिलाईजर फैक्ट्री संचालकों, सक्रिय संगठित गिरोह , तस्करों, गुण्डों, बदमाषों, माफियाओं, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के संबंध में कोई सूचना हो अथवा उनसे संबंधित कोई शिकायत हो तो बगैर किसी भय के पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया जा सकता है।

सूचनाकर्ता का नाम पूर्णता गोपनीय रखा जाएगा।

Related Post