Latest News

अतिक्रमण की भेट चढ़ रहा बावडा का तालाब, समय रहते प्रशासन दे ध्यान

Neemuch Headlines November 24, 2020, 11:33 am Technology

मनासा। समीपस्थ ग्राम पंचायत बावडा मे स्तिथ तालाब मे मच्छी पालन किया जाता है, तालाब का सोन्दर्यरीय करण निर्माण को ग्राम पंचायत सरपंच ने मुर्तरुप देेेकर तालाब की पुर्व, उतर, दक्षिण दिशा मे मिटटी डाल कर पाल का लेवल बढ़ाया ताकि बारिश के दिनों मे उक्त तालाब मे पानी का भराव अधिक से अधिक हो सके। वही तालाब की विशेषता रही की कम से कम बारिश मे तालाब कभी नही सुखाया, उक्त पाल निर्माण से सरपंच की खुब प्रशंसा भी हुई, लेकिन उक्त तालाब पाल निर्माण पर अतिक्रमण ने अपना पेर पसारना शुरु कर दिया। बता दे कि हाल ही मे हुऐ पाल निर्माण पर उतर दिशा मे अतिक्रमणकर्ताओ ने पंचायत द्वारा बनाई गई पाल पर व तालाब के अन्दर पत्थर पट्टिया आदि अन्य मटेरियल डाल कर अपना झंडा गाड़ दिया। शासकीय तालाब जो कि मछली पालन हेतु ठेके पर है बड़ते अतिक्रमण से मछली पालन कर्ता के रोजीरोटी पर भी बुरा असर पड़ेगा , बढ़ते अतिक्रमण से ग्रामीणों मे आक्रोश देखा जा रहा, समय रहते मनासा तहसीलदार इस ओर अपना ध्यान दे , ताकि गाव मे शांति बनी रहै एवं तालाब की पाल पर होने वाले अतिक्रमण को रोका जाऐ , अन्यथा तालाब महज कागजों में ही रह जाऐगा।

Related Post