Latest News

विधायक मारू की उपस्थिति में हुई रोगी कल्याण समिति बैठक

Neemuch Headlines November 23, 2020, 4:11 pm Technology

मनासा। प्रसुति के नाम पर अस्पताल में नर्स एवं स्टाफ कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिल रही हैं। इस पर अधिकारी संज्ञान ले। जो भी इस वसूली कर रहा है जांच कर उन पर कार्रवाई करे। आगे से मुझे इस तरह की कोई भी शिकायत में सम्बंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह बात सोमवार को पं दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कही।

बैठक में डायलिसिस मशीन संचालन हेतू टेक्नीशियन का अनुबंध करने, अस्पताल में केंटीन संचालन, प्रसुति महिलाओं एवं एनआरसी में भर्ती मरीजों के लिये भोजन व्यवस्था अनुबंध, अस्पताल परिसर में सुलभ काॅपलेक्स, सोनोग्राफी, एक्सरे मशीन, आटोमोबिलाईजर के साथ ही आवश्यक उपकरण की उपलब्धता के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक मारू ने डायलिसिस मशीन के लिए अस्पताल में टेक्निशियन वेतन का निर्धारण किया जाए। इस पर टेक्लिनिशियन का वेतन आठ हजार रूपए महिना निर्धारित किया गया साथ ही डायलिसिस के लिए सात सौ रूपए तय करने का निर्णय लिया गया। प्रसुताओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अस्पताल में ही सोनोग्राफी हो इसके लिए निर्देशित किया। इसके लिए न्यूनतम पचास रूपए का शुल्क तय किया गया। डाॅ. भायल प्रसुति रोग विशेषज्ञ जो कि मनासा अस्पताल में पदस्थ थे।

उन्हे विभाग द्वारा नीमच जिला अस्पताल पदस्थ कर दिया। इस पर विधायक मारू ने मरीजों की सुविधा हेतु डाॅ. भायल को सप्ताह में दो दिन मनासा में रखने के निर्देश सीएचएमओ मालवीय को दिए। विधायक मारू ने कहा पुराने भवन के स्थान पर व्यवसायिक काॅपलेक्स और प्रशासनिक भवन निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। शासकीय चिकित्सालय में मरीजो के साथ आने वाले परिजनों के रूकने के लिए बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए अस्पताल परिसर में रेन बसेरे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया। भोजन को सुधारने एवं टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। एंम्बेलेंस की लाॅकबूक, पेसेंट का नाम, मोबाइल नंबर पते सहित दर्ज किए जाए और उन्हे समय समय पर अधिकारी वेरीफाई भी करे। ताकि शिकायत जैसी स्थिति नहीं बने।

बैठक में सीएचएमओ महेश मालवीय, एसडीएम मनीज जैन, बीएमओ नीरूपा झा, अजय तिवारी, संजय व्यास आदि उपस्थित रहे।।

Related Post