Latest News

मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता का जन्म दिवस, युवाओं ने किया रक्तदान

रामेश्वर नागदा November 23, 2020, 3:49 pm Technology

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मेनारिया समाज के युवाओं ने इस बार उनका जन्म दिवस रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया। जिसमें मेनारिया समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में मेनारिया समाज के मालवा एवं मेवाड़ के कई युवा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने के लिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित आसावरा माताजी में मेनारिया समाज की धर्मशाला में पहुंचे।

जिसमें रेवली देवली, कानाखेड़ा, घसुंडी सहित कई गांव से, युवा पहुचे। जैसा की विदित है कि जसराज मेहता जो की मूलत इंदौर के निवासी है तथा मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। जसराज मेहता जब से मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं तब से ही उन्होंने नीमच सहित क्षेत्र में कई बड़े बड़े धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किए हैं। उन्होंने राजस्थान स्थित आसावरा माताजी में मेनारिया समाज की धर्मशाला का भी जीर्णोद्धार कर समाज के सहयोग से धर्मशाला का निर्माण करवाया साथ ही मालवा अंचल में मालवा की वैष्णो देवी भादवामाता जी में भी उनके नेतृत्व में मेनारिया समाज की धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कोरोना महामारी के दौरान भी इंदौर जैसे शहर में उन्होंने कई दिनों तक लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम किया तथा समाज सेवा के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। युवाओं द्वारा उनके जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर को लेकर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है, तथा रक्तदान से यदि किसी की जिंदगी बच जाती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि युवाओं ने जो अनुकरणीय पहल की है उसके लिए समाज के सभी युवा धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने समाज के युवाओं से समाज सेवा के क्षेत्र में इस प्रकार कार्य करते रहने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कई समाजसेवी एवं समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Related Post