नीमच । थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में थैलेसीमिया जागरूकता दौड़ के दौरान रोटरी क्लब नीमच ने अपनी सहभागिता निभाते हुए शपथ ली कि थैलेसीमिया बीमारी को भगाने में रोटरी एक वृहद भूमिका निभाएगा। शादी के दौरान जन्मपत्री के मिलान के साथ-साथ वर-वधू के थैलेसीमिया की जांच के लिए समाज को जागृत करने के लिए आह्वान करेगा।
रोटरी क्लब द्वारा थैलेसीमिया जागरूकता दौड का एलआईसी चौराहे पर गुलाब की पत्तिया बरसाकर धावकों का उत्साह वर्जन किया व इसी दौरान वेलफेयर सोसायटी के सत्येन्द्र सक्सेना द्वारा रोटरी क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय जोशी, सचिव राजेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया,दर्शन सिंह गांधी, सुशील जाधव, सुरेश अजमेरा, डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा, प्रकाश मंडवारिया, विजय गोल्डन,सुरेश सिंहल, सुरेश सोडानी, मुकेश कालरा,सुनील डबकरा,शरद जैन,संदीप पोरवाल, अनिल चौरसिया, श्रेयांस लोढा,अरुण त्रिवेदी, भटनागर,कोमल गांग,प्रवीण शर्मा,श्रीमती माधुरी चौरसिया सहित अन्य सदसयगण उपस्थित थे ।