Latest News

पाइप लाइन फूटने से रोड पानी से लबालब, नपा नहीं दे रही है ध्यान

करण नीमा बाबा November 22, 2020, 4:40 pm Technology

नीमच। नगरपालिका के पानी सप्लाई टैंकरों पर बड़े-बड़े शब्दों में उच्च विचार सुविचार लिखे नजर आते हैं पर इन पर अमल करने वाले दिखाई नहीं दे रहे हैं।

जल ही जीवन है ऐसे कई विचार गर्मियों में शहर में पानी की पूर्ति के लिए पहले से ही पानी बचाने के उपाय नए-नए तरीके अपनाए जाते हैं। जब पानी की किल्लत शहर में होती है तब शहर में नियमित पानी सप्लाई को 1 दिन 2 दिन छोड़कर सप्लाई किया जाता है, लेकिन आज लगभग एक माह हो चुका है महाराणा बंगला कोर्ट परिसर के पीछे जारोली काम्प्लेक्स के सामने वाले आम रास्ते की पाइप लाइन टूट चुकी है। जिसमे से जब भी महाराणा बांग्ला एरिया में पानी सप्लाई के लिए वाटर वाला खोला जाता है जब तक उसे बंद नहीं किया जाता तब तक काफी मात्रा में पानी व्यर्थ में बह जाता है, और ऊपर पानी भरे रहने के कारणआम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित व्यक्ति इस ओर ध्यान दे।

Related Post