कृषि उपमण्‍डी सिंगोली में कृषि उपज खरीदी सोमवार से प्रारंभ होगी

Neemuch Headlines November 21, 2020, 6:14 pm Technology

नीमच। कृषि उपज मंडी समिति जावद के सचिव कमलेश कुमार मीणाने बताया किे उपमंडी सिंगोली में व्‍यापारियों की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार 23 नवम्‍बर 2020 सोमवार से उपमंडी प्रांगण सिंगोली में कृषि उपज जिंसो का नियमित रूप से क्रय विक्रय प्रारंभ किया जा रहा है। मीणा ने सभी कृषक बंधुओ से अनुरोध किया है, कि अधिसूचित कृषि‍ उपज विक्रय हेतु उपमंडी प्रांगण सिंगोली में लाये।

सभी व्‍यापारियों से अनुरोध है, कि 23 नवम्‍बर 2020 सोमवार से नियमित रूप से उपमंडी प्रांगण सिंगोली में निलामी हेतु प्रात: 11 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कृषकों की कृषि‍ उपज क्रय करें।

Related Post