Latest News

उर्स-ए-कादरी सादगी के साथ मना, नहीं दिखी भीड़

हबीब राही November 19, 2020, 7:43 pm Technology

जावद। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्थित जावद नगर में आस्तानाए कादरिया में प्रतिवर्ष उर्स-ए-कादरी बड़ी शानो शौकत और भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस की भयानक बीमारी को देखते हुए यह आयोजन सादगी पूर्वक मना।

दुनिया के साथ-साथ भारत में सभी धार्मिक आयोजन भव्य रूप से ना होते हुए कुछ धार्मिक लोगों के बीच आयोजित हुए ..इसी कड़ी के साथ जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकील साहब के वालिदे मोहतरम जनाब पीर सैयद मोहम्मद अली साहब कादरी का 34 वा उर्स बड़ी सादगी के साथ गुरुवार को मनाया गया।

यह उर्स हमेशा भव्यता के साथ मनाया जाता था लेकिन इस वर्ष कोई बड़ा आयोजन नही किया गया।

सर्वप्रथम सुबह लगभग 4 बजे दरगाह की अहाते पर ग़ुस्ल की रस्म की अदा की गई, सुबह 11 बजे शजरा शरीफ, फातिहा का आयोजन किया गया एवं दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाई गई फूल पेश किए गए उसके पश्चात भोजन का आयोजन किया गया। जग सागर पर जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकील साहब ने बताया कि यह उर्स हमेशा हम बड़ी भव्यता के साथ मनाते हैं, जायरीन बाहर से तशरीफ़ लाते थे नगर में जुलूस निकलता था। लेकिन इस बार कोरोनावायरस को देखते हुए एवं शासन की गाईड लाइन अनुसार हमने इस आयोजन को भव्य रूप से नहीं मनाते हुए कुछ लोगों के बीच ही मनाया। दूर-दूर से जायरीन (भक्त) लोगों के फोन आए उन्हें हमने फोन पर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से खबर दी कि इस बार उर्स ए कादरी मैं आप लोग नहीं आएं एवं अपने ही घरों में मस्जिदों में फातिहा ख्वानी करें।

इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए हमेशा हम ओर हमारा समाज प्रशासन के साथ खड़ा रहेगा।

पहले उर्स-ए-कादरी में लगभग दो हज़ार से तीन हज़ार तक जायरीनों का यहां पर जमावड़ा लगा रहता था, आयोजन दो दिवसीय होता था। लेकिन इस वर्ष 40 से 50 लोग ही मौजूद रहे एवम आयोजन कुछ ही घण्टो में समाप्त कर दिया गया। उर्स-ए-कादरी में जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल, हाफिज सैयद नईम इकबाल, मौलाना मोइन रज़ा मनासा, हाफिज ओहद्दुदीन, हाफिज आसिफ, हाफिज समीर, हाफिज उस्मान, हाफिज फरीद, सैय्यद आदिल कादरी, वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाम यजदानी खान सहित आदि मशहूर हस्तियां मौजूद रही।

Related Post