Latest News

1962 के रेजांगला युद्ध के शहीदों को दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि

दिलीप भारद्वाज November 19, 2020, 7:36 pm Technology

निंबाहेड़ा। अहीर यादव युवा महासभा द्वारा बुधवार को फाचर अहिरान गांव में 18 नवंबर 1962 रेजांगला युद्ध में शहीद हुए 114 वीरों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अहीर यादव युवा महासभा चितौड़गढ़ के जिला उपाध्यक्ष मदन अहीर फाचर अहिरान ने बताया कि 18 नवंबर 1962 में चीन के आक्रमण का सामना करते हुएं 13 वीं कुमाऊँ रेजीमेंट की अहीर कंपनी के 120 सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में चीन के लगभग 1300 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था, जिससे उस रेजांगला चौकी पर चीन एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाया था। इस युद्ध के दौरान 120 में से 114 वीर अहीर सैनिक शहीद हो गये थे। युद्ध के 3 महीने बाद जब शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर मिले तब कई मृत सैनिकों की अंगुलियां ट्रिगर पर थी। वे अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ते - लड़ते शहीद हो गये थे, उनकी वीरता से लद्दाख चीन के कब्जे में जाने से बच गया था।

लद्दाख के रेजांगला में ठंड, अंधेरा व बर्फबारी के बीच चीनी हमलावरों का वहां तैनात 13वीं कुमाऊँ रेजीमेंट की वीर अहीर कंपनी (चार्ली कंपनी) के 120 सैनिकों ने जबरदस्त विरोध किया । एक-एक भारतीय जवान ने 10-10 चीनी सैनिकों का मुकाबला किया व गोला- बारूद खत्म होने पर चाकू- छूरे व पत्थरों से भी लड़ाई लड़ी व 1300 से अधिक चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था, इस युद्ध में 114 वीर अहीर जवान शहीद हो गये थे। बाद में इन सैनिकों के शौर्य की चीन ने भी प्रशंसा की थी।

इन सैनिकों के शौर्य व शहादत को नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 18 नवंबर को अहीर शौर्य दिवस मनाया जाता है।

बुधवार को रेजांगला में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को नमन करने के लिए फाचर अहिरान में राम मंदिर पर शायं 7 बजे दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान गणपत अहीर, अहीर युवा महासभा निंबाहेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल अहीर, ब्लॉक खेल सचिव विजेश अहीर, ब्लॉक सचिव अरविंद अहीर, विकास अहीर, ब्लॉक महामंत्री किशन अहीर, गौतम अहीर, जीतू अहीर, ब्लॉक मंत्री लोकेश अहीर, पिंटू अहीर, अधिवक्ता रामलाल अहीर, डाडम अहीर, सुखलाल अहीर, शुभम अहीर, विपुल अहीर, सौरभ अहीर, निवर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष विक्रम अहीर, महेश अहीर सहित कई युवा उपस्थित थे।

Related Post