Latest News

अनुचित लोकडाउन को हटाकर स्टाफ कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी और गोरजा कॉलोनी के निवासियों को मिले राहत- संजय कुमार पांड्या

neemuch headlines November 16, 2020, 2:27 pm Technology

जावद। ग्राम खोर के संजय कुमार पाण्डया ने खोर में स्थापित विक्रम सीमेंट के उच्च अधिकारियों के समक्ष मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए अपील की है कि दुर्गा कॉलोनी, स्टाफ कॉलोनी और गोरजा कॉलोनी में निवासरत कर्मचारियों का निरंतर फोन कॉल आ रहे है कि कारखाना प्रबन्धन तक हमारी बात को पहुंचाए और हमे कोरोना महामारी के अन्तर्गत शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कॉलोनी से बाहर स्वतंत्र रूप से आवागमन की स्वतंत्र प्रदान करे, ताकि हम हमारे दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा कर सके। कोरोना महामारी के चलते जिस तरह से नियम बने हुए है मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस जैसे नियमो का पालन करवाने हेतु कॉलोनी के वासियों को आवश्यक नियमो के पालन हेतु दिशा निर्देश देते हुए कॉलोनी से बाहर आवागमन की स्वतंत्रता दे । क्योंकि वहीं शासन-प्रशासन के द्वारा विगत आठ माह पूर्व ही आम जनता को आवागमन और अपने कामकाज हेतु छूट देते हुए लोग डाउन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। परंतु कारखाना के उच्च अधिकारियों के द्वारा अभी भी कॉलोनी निवासियों को उक्त लोग डाउन से मुक्त नहीं किया गया है इसके चलते संजय कुमार पांडया ने अपने गांव के निवासियों की अपील को एक ग्रामीण और पत्रकार होने के वास्ते पुनः उक्त अपील करते हुए कहा है कि स्टाफ कॉलोनी और दुर्गा कॉलोनी के समस्त निवासियों को कोरोना महामारी के नियमों का पालन के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवागमन की पूर्णतया स्वतंत्रता के साथ स्वतंत्र किया जाए । और कारखाना प्रबंधन के उच्च अधिकारी जल्द से जल्द इस अपील की ओर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए कॉलोनी निवासियों को अनुचित लॉकडाउन से राहत प्रदान करें।

Related Post