Latest News

वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन को पितृ शोक, परिवार में शोक की लहर, शोक की बैठक 13 नवंबर शुक्रवार को

Neemuch Headlines November 12, 2020, 10:24 pm Technology

 नीमच। *वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन* एवं अली असगर के पिताजी तथा हातिम एवं होजेफा के दादाजी मोहम्मद हुसैन साहब का गुरूवार सुबह 11ः30 बजे हृदयगति रूकने से निधन हो गया। हंसमुख, मिलनसार, धार्मिक प्रवृत्ति एवं सरल स्वभाव के धनी मोहम्मद हुसैन साहब की आयु 88 वर्ष थी। वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद हुसैन साहब नीमच के मूल निवासी थें, वे पूरी तरह स्वस्थ्य थे बीती रात परिजनों के साथ बात चीत कर के सोये लेकिन सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और हृदय गति रूक जाने से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। गुरूवार को दोपहर तीन बजे मोहम्मद हुसैन साहब की नमाजे जनाजा बुरहानी बाग बोहरा कब्रिस्तान मूलचंद्र मार्ग पर हुई जहां उन्हे सुपुर्दे खाक किया गया। कब्रिस्तान में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला भाजपाध्यक्ष पवन पाटीदार, मंदसौर के भाजपा नेता अंशुल बैरागी, जावद भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन गोखरू, पप्पू गुर्जर, निलेश पाटीदार, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभु चंदेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा, जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष द्वय कपिलसिंह चोहान, श्याम गुर्जर, दिनेश चान्दना राजस्व अधिकारी नपा सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाजजजनों, शुभचिंतको, रिश्तेदारो ने दिवंगत श्री मोहम्मद हुसैन साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक की बैठक 13 नवंबर शुक्रवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक स्थानीय माहेश्वरी भवन मे रखी गई है। कोरोना काल के चलते आप अपनी संवेदनाएं मोबाईल नं. 9425106052, 7693028052 पर भी भेज सकते है।

Related Post