नई दिल्ली। बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से उठाई जा रही बातों को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का हर कार्यकर्ता एनडीए के संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
प्रधानमंत्री के इस सार्वजनिक बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट करके उनको धन्यवाद दिया। नीतीश ने नतीजे आने के 24 घंटे बाद बुधवार की शाम को बिहार की जनता का भी आभार जताया।
बहरहाल, चुनाव नतीजों के एक दिन बाद बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी बिहार की जीत के जश्न में शामिल हुए और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा- बिहार तो सबसे खास है। अगर आज आप मुझे बिहार के चुनाव नतीजों के बारे में पूछेंगे तो मेरा जवाब भी जनता के जनादेश की तरह साफ है- बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा- मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की जमीन कहा जाता है।
नीतीश कुमार को लेकर मोदी ने कहा- आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी। हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता, नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकर्ता, हर बिहारवासी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। इसक थोड़ी देर बाद ही नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को बहुमत देने के लिए राज्य की जनता को नमन किया। वैसे प्रधानमंत्री से पहले ही भाजपा के सुशील मोदी सहित कई नेताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, यह पहले से तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट किया- जनता मालिक है। उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है।
मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं। गौरतलब है कि बिहार की 243 सदस्यों की विधानसभा में, एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। राज्य विधानसभा में साधारण बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है।