Latest News

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख के पार, वर्तमान में 5.12 लाख एक्टिव

neemuch Headlines November 9, 2020, 3:43 am Technology

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,674 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई। 559 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 1,26,121 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कल सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या लगातार 9वें दिन 6 लाख से नीचे है। भारत में उपचाराधीन कोविड-19 रोगियों की संख्या 5,12,665 है। अब तक 78,68,968 लोग संक्रमण से उबर चुके है। भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 7 नवंबर तक कुल 11,77,36,791 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई जिनमें से 11,94,487 नमूनों की जांच शनिवार को ही की गई।

Related Post