Latest News

अस्था की आड़ में शासकीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश,प्रशासन ने तुरंत की कार्यवाही

डॉ बबलू चौधरी November 6, 2020, 8:04 pm Technology

 मनासा के समीप ग्राम पंचायत हाडिपिपलिया मे बस स्टैंड पर अस्पताल के नाम की मंजूरी पर खली पड़ी सरकारी जमीन पर बंजारा समाज द्वारा वहा रात को जबरन चार पाच लोगो को बुलवा कर बंंजारा समाज के नाम से अपनी पिछे पडी जमीन के सामने अस्पताल नही बनने देने वह उनके रुपसिह महाराज का फोटो तस्वीर रख चबूतरा बनाया जा रहा था तब गांव के कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी साथ में तहसीलदार व पुलिस टीम ने आकर काम रुकवाया और सब को वहां से रफा-दफा किया जब कि रात मे प्रशासन के मना करने के बाद भी पुलिस से कुछ लोगो ने दारु के नशे मे गाली गलोज और अन्य हरकते कि जैसे तेसे सब को वहां से भगाया गया। प्रशासन के वहां से लोटने के बाद रात मे फिर से काम चालू किया व चबुतरा बना कर छोड गये! जो फेसबुक पर भी फोटो और पोस्ट वायरल कि जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी व सचिव कि मिली भगत से पहले वहा अस्थाई छपरा और अब चबुतरा बनवाया! ग्रामिणो का कहना है कि वर्तमान सरपंच प्रतिनीधी व सचिव कि भ्रष्ट निती और भ्रष्टाचार कि अति कर दि गई। पुर्व मे ग्राम पंचायत परिषद मे ग्रामिणो द्वारा धरना देकर समाचार पत्रो के जरिये समस्याऐ रखी थी! कुछ लोगो का कहना है कि सरपंच प्रतिनिधी व सचिव कि पुरी सहायता से राजनिती कर लोगो मे भ्रम फैला कर भ्रष्टाचार को छिपाने के लिये! यह सब किया जा रहा है! पिछे खाली पडी जमीन का फ्रंट नही बिगडे और अस्पताल नही बने! जब गांव के जागरुक ग्रामिणो को यह सच्चाई पता चली तब उन्होने अपने गांव कि दिशा व दशा सुधार के लिये! अपनी एकता का परिचय कि बात कही सुबह सभी ग्रामिण एकत्र होकर रोड पर आ गये! चक्का जान करने कि कही वही पुलिस प्रशान ने सतर्कता दिखाते हुऐ! मनासा थाना टी आई के.एल. डांगी ने कहा कि चक्का जाम से समस्या हल नही होगी हम रोड से अलग होकर इसे सुलझाये! ग्रामिणो ने बात मानते हुऐ! रोड खाली किया वही तहसीलदार एम.एल. वर्मा मोके पर पहुचे! समस्या सुनी और तुरंत मोके पर दो ऐ.एस.आई व तीन पटवारियों को बुलवाकर शासकिय भूमी पर जितना भी अतिक्रमण कर रखा चाहे किसी का हो हटाने पंचनामा तैयार करने शासकिय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले शासकिय भूमी के पिछे फ्रंट दबने से बचाने के लिये! रुप सिहजी महाराज के नाम चबुतरा बनाने वाले सहयोग करने वाले के खिलाफ तुरंत एफ आई आर दर्ज करने शासकिय भूमी पर अस्पताल कि भूमी पर बने पंचनामे के अनुसार जगह खाली करने के निर्देश दिये। बस यही सुनते गांव के लोगो ने प्रशासन के समर्थन मे नारे बाजी की और प्रशासन का आभार माना खबर लिखे जाने तक प्रशासन कि अपनी कार्यवाही जारी थी ,कुछ गांव के लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही थी कि क्या राजनिती चाल चली जहा एक तरफ बंजारा समाज को बिच मे लेकर प्रशासन को गुमराह कर आस्था के नाम पर खेल रचा! वही कुछ बंजारा समाज के लोग पहुचे वहा चर्चा हो रही थी कि क्या अस्पताल बनेगा यहा तो तुम लोग नही आऔगे क्या! जवाब मे लोगो ने कहा सरकारी है ! क्यू नही आयेगे नही आयेगे तो कहा जाऐगे! तो यह क्या कर है तो उन्होने भी यही कहा कि अगर तुम्हारी जमीन के सामने सरकारी जमिन हो तो कोन छोडेगा किसी न किसी हथकंडे से कब्जा करना चाहा! इससे यह साफ होता है कि केवल कब्जा करने कि नियत से या सरपंच सचिव कि मिली भगत से करवाया गया! ऐसी दशा मे ग्रामिणो के अनुसार सरंपच प्रतिनिधी और सचिव के खिलाफ भी प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहीये! अब देखना यह है कि अस्पताल के साथ इन लोगो पर क्या कार्यवाही होती है! जिन्होने प्रशासन और ग्रामिणो को मुर्ख बना कर राजनिती दाव खेला!

Related Post