Latest News

कर्नाटक से अटल टनल जम्मू तक साइकिल के सफ़र से निकला 18 वर्षीय सिद्धेश्वरा, रोटरी और LIC ने किया नीमच में सम्मान

Neemuch Headlines November 4, 2020, 10:52 pm Technology

नीमच। कहते हैं कि जस्बा अगर कुछ कर गुजरने का हो तो हर राह आसान हो जाती है। फिर चाहे राह में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना हो हौसले के आगे सभी पस्त हो जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कर्नाटक के 18 वर्षीय सिद्धेश्वरा में। 28 अक्टुम्बर को सायकल चलाते हुए अपने घर शिमोगा कर्णाटक से निकले आर. सिद्धेश्वरा ने सिर्फ यह ठान लिया की उसे कुछ कर गुजरना है और अपने परिवार का नाम रोशन करना है। यही सोच कर 28 अक्टूबर से लगातार साइकिल चलाते हुए कर्नाटक से आज देर शाम नीमच पहुंचे आर. सिद्धेश्वरा का नीमच रोटरी क्लब और LIC परिवार ने रोटरी भवन पर भव्य स्वागत किया। सिद्धेश्वरा ने नीमच हेडलाइंस को बताया की वो अभी मात्र 18 वर्ष के है। और सायकल चलना उनका जूनून है। अपने इस अनुभव से वो देशभर में अपने परिवार और गाव का नाम रोशन करेंगे। यह सायकल यात्रा लगभग 25 दिन में पूरी होगी, जो 28 अक्टुम्बर से शुरू होकर 21 नवम्बर को भारत की सबसे बड़ी सुरंग अटल तनल जम्मू पर समाप्त होगी।

नीमच आये आर. सिद्धेश्वरा का पुष्पहार से स्वागत करते हुए रोटरी परिवार ने प्रमाण पत्र दिया। और LIC ने नेशनल फेडरेशन इंश्योरेंस फील्ड वर्कर आफ इंडिया नीमच यूनिट का प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष एडवोकेट विजय जोशी, क्लब सचिव राजेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया, उपाध्यक्ष सतीश तोतला, पूर्व अध्यक्ष सुशील जाधव, सुरेश अजमेरा, अरविंद गोयल, महेश गुप्ता सहित एलआईसी से अशोक अग्रवाल, पुरषोत्तम गुप्ता, संदीप नायर, विवेक कविश्वर, प्रशांत पटेल सहित पत्रकार दिनेश नलवाया, राजेंद्र सिंह राठौड़, अविनाश जाजपुरा, संदीप शर्मा, विकास राव शिंदे और संजय नागदा मौजूद रहे। सम्मान कार्यक्रम के पश्चात रोटरी अध्यक्ष एड. विजय जोशी ने आभार माना।

Related Post