ग्राम कानाखेड़ा में नवरात्री पर मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित

रामेश्वर नागदा October 27, 2020, 9:53 am Technology

 नीमच। तहसील के ग्राम कानाखेड़ा में कक्षा 5, 8, 10 व 12 के बच्चों को नवरात्रि की अवसर पर अष्टमी के दिन प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले बच्चों का सम्मान किया जाता है! यह कार्य एक शिक्षक दशरथ नागदा द्वारा सभी बच्चों को गोल्ड मेडल और शील्ड के द्वारा सम्मान किया जाता है! इससे गांव में सभी बच्चों में हर वर्ष अच्छे अंक लाने के लिए अच्छी तैयारी करते हैं, और इस अवसर पर वह इनाम प्राप्त करते हैं! यह कार्य लगातार विगत 10 वर्षों से चल रहा है, और आगे भविष्य में भी चलता रहेगा आसपास के 5 गांव के बच्चों का भी अगले वर्ष सम्मान किया जावेगा जिसमें रेवली देवली, बिजलवास बामनिया , अड़मालिया बोरखेड़ी पानेरी, सकरानी रैयत। हरगांव से 4 बच्चों का चयन होकर उनका भी सम्मान किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के बच्चों में अच्छी तैयारी कर अच्छे जीवन को बनाने के लिए परीक्षाओं के प्रति जागरुकता और पढ़ाई के प्रति1.कक्षा 5 कु.मौसम - घीसालाल 93% 2.कक्षा 8 वी कु.दीपमाला -मुकेश कुमार 92% 3.कक्षा 10 वी कु.सुनिता -दुर्गाशंकर नागदा 97% 4.कक्षा 12 कु.रितीका -राजकुमार नागदा 81%कार्यक्रम का संचालन श्री कमल कुमार एवं अनिल कुमार नागदा द्वारा किया गया।

नव दुर्गा गरबा समिति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त वीरेंद्र कुमार नागदा बारी वाले की ओर से किया गया।

Related Post