Latest News

अल्‍ट्राटेक सीमेंट के कर्मचारी से आनलाइन ठगी

Neemuch Headlines October 25, 2020, 10:28 pm Technology

 नीमच। अल्‍ट्राटेक सीमेंट के कर्मीचारी के साथ एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं।

जानकारी अनुसार अल्‍ट्राटेक सीमेंट में कार्यरत अस्‍थाई कर्मचारी प्रीतम प्राण त्रिपाठी के साथ 4990 रूपए की ऑनलाइन ठगी हुई हैं।

प्रीतम प्राण त्रिपाठी ने बताया कि नौकरी जॉब ऑफर आट काम पर उन्‍होंने अप्‍लाय किया था। इसके बाद उन्‍हें कम्‍पनी की ओर से 10 रूपए का ट्रांजेक्‍शन करने के लिए कहा गया।

त्रिपाठी ने ऑनलाइन 10 रूपए का ट्रांजेक्‍शन किया। ट्रांजेक्‍शन फेल्‍ड हो गया, लेकिन कुछ ही क्षण बाद प्रीतम त्रिपाठी के खाते से 4990 रूपए अन्‍य जगह विड्राल हो गए। इसके बाद कम्‍पनी से पुन: फोन आया कि आपके खाते से 4990 रूपए कट गए हैं। जिन्‍हें वापस भेजने के लिए आपकों ओटीपी नम्‍बर भेज रहे हैं, वह हमें बताए, लेकिन एक बार ठगी के बाद प्रीतम ने ओटीपी नम्‍बर शेयर नहीं किए।

साथ ही पूरी घटना की शिकायत नीमच केंट थाने पर की।

फिलहाल मामला पुलिस की संज्ञान में हैं।

प्रीतम ठगी करने वाले पर कार्रवाई चाहते हैं तथा 4990 रूपए वापस चाहते हैं।

Related Post