COVID-19 : देश में 67 लाख के करीब पहुंचे Corona मामले, संक्रमितों की संख्‍या में आई कमी

Neemuch Headlines October 6, 2020, 8:54 am Technology

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार देर रात 67 लाख के करीब पहुंच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, जो 9.20 लाख पर हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 52,827 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 66,75,007 हो गई है। इस दौरान 774 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,03,489 हो गई।

राहत की बात यह है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 66,542 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 56,49,995 हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और स्वस्थ मरीजों में तुलनात्मक वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 9,20,589 रह गए। महाराष्ट्र 2,52,277 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,477 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 84,876 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,244 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,53,653 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,004 और घटकर 2,52,277 रह गई।

इस दौरान 12,982 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,62,585 हो गई है तथा 263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,347 हो गई है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.97 फीसदी पहुंच गई है, मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

Related Post