Latest News

सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया

Neemuch Headlines September 30, 2020, 7:41 am Technology

आईपीएल 2020 के 11 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी. सनराइजर्स की ओर से राशिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. भुवनेश्वर ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे आउट कराया. दूसरे विकेट के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने 40 रनों की धीमी साझेदारी की. अय्यर 17 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के चक्कर में कैच दे बैठे. रिषभ पंत ने 28, शिखर धवन ने 34 जबकि हेटमॉयर ने 21 रनों की पारी खेली.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. पहले दो मैचों में असफल रहने वाले हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आज 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. आईपीएल में सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी बन चुकी वार्नर-बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े।

वार्नर को लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आउट किया. उनका विकेट गिरने के बाद क्रीज पर मनीष पांडे उतरे लेकिन वह सिर्फ तीन बनाकर चलते बने. आईपीएल 2020 में पहला मैच खेल रहे केन विलियमसन ने 26 गेंदों में शानदार 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 53 रन बनाए. दिल्ली की ओर से रबाडा और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए।

Related Post