Latest News

एसपी मनोज राय ने ली अपराध समीक्षा बैठक आगामी त्यौहारों को लेकर रखे पूर्ण सतर्कता, गृह विभाग के निर्देशों का करे पालन

neemuch headlines September 22, 2020, 9:12 pm Technology

नीमच। मंगलवार दिनांक 22.09.2020 को प्रातः 11ः00 से सायः 07ः30 तक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

1.आगामी माह में नवरात्रि पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारियों को गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशो को पूर्णतः पालन सुनिश्चित करवाये जाने हेतु दिए निर्देश।

2. थाना क्षेत्रों में नत्ररात्रि पर्व पर पांडालों में विराजित प्रतिमाओं की उचाॅई अधिकतम 06 फीट रखने एवं पांडालों का साईज 10 बाय 10 फीट से ज्यादा नही रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश।

3. एसपी मनोज कुमार राय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मूर्तिकारों एवं आयोजकों के साथ बैठक कर गृह मंत्रालय द्वारा दिये गए निर्देशाानुसार 06 फीट से ज्यादा की माॅ दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण नही करने एवं आयोजकों को पांडालों का साईज 10 बाय 10 फीट से ज्यादा नही रखने तथा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत् रखते हुए श्रद्वालूओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन करने एवं कोरोना की गाईडलाईन का पालन करवाने हेतु का पालन करने हेतु निर्देश।

4. गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुरूप थाना क्षेत्रों में गरबा आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध से सभी आयोजको को अवगत कराने दिए निर्देश

5. पुलिस थानों के लंबित अपराधों, लंबित चालान, लंबित मर्ग एवं लंबित माल के प्रकरणों की समीक्षा कर थाना प्रभारियो को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश।

6. समस्त थाना प्रभारी तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पारदर्शितापूर्ण कार्यवाही की जावें।

7. पुलिस अधिकारी कृषि विधेयक को लेकर किसानों में होने वाले आक्रोश को ध्यान में रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतें।

8. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिलें के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण सावधानी के साथ डयूटी करें।

9. थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।

10. थाना क्षेत्रों में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक रूप से दी जावें।

11. थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सट्टा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें।

12. थाना क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले रेत के अवैध डम्फरों पर कार्यवाही करें।

13. थाना प्रभारी एवं चौैकी प्रभारी थाना प्रभारी स्वंय रात्रि में थाना क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश मोहन शुक्ल, अअपु मनासा संजीव मूले, अअपु जावद रविन्द्र बोयट, स्टेनो टू एसपी भानुप्रताप राठौर, रीडर टू एसपी आर.सी.दांगी, प्रभारी यातायात उनि रामसिंह राठौर सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सायबर सेल, जिला विशेष शाखा, शिकायत शाखा, डीसीबी, डीसीआरबी, सीसीटीएनएस के शाखा प्रभारी उपस्थित रहें।

Related Post