Latest News

जिला वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन मे डिकैन मे ग्राम वन समिति की कार्यशाला संपन्न

निर्मल मुंदड़ा September 22, 2020, 8:50 am Technology

रतनगढ। सोमवार दिनांक 21 सितम्बर को जिला वनमंडलाधिकारी नीमच क्षितिज कुमार एवं उप वनमण्डलाधिकारी नीमच बी.पी.शर्मा के कुशल दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन मे रतनगढ़ रेंज के तत्वावधान कोविड 19 के तहत शोश्यल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ग्राम वन समितियों की एक कार्यशाला का आयोजन सबरेंज डीकेन के कक्ष क्रमांक पी- 251 में किया गया।

जिसमें सूक्ष्म प्रबंध योजना निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, पुर्नरूत्पादन सर्वे.स्टाक मीटिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर ग्राम वन समिति भगवानपुरा, खातीखेडा के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा वन परिक्षेत्र रतनगढ़, जावद नीमच के समस्त अधिकारी एवं वन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला के दौरान नीमच जिला वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार द्वारा मौके पर फिल्ड में कक्ष क्र.पी-251 में प्लांटिंग (ग्रीड) डलवाकर प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम वन समिति भगवानपुरा के अध्यक्ष राजमल गुर्जर ने अपने उद्बोधन के दौरान वन समिति के द्वारा औषधि खेती कर समिति की आय बढाने के बारे में अपने विचार रखें। समस्त कार्यशाला का संचालन एवं समापन पर आभार प्रदर्शन पी.एल.गेहलोत वन परि क्षेत्राधिकारी रतनगढ के द्वारा किया गया।

Related Post