Latest News

अम्बेडकर सर्कल पर बनेगा अम्बेडकर भवन, साकार होगा भीम अनुयायियों का सपना- खर्च होंगे 15 लाख

Neemuch headlines September 21, 2020, 7:35 pm Technology

नीमच.! अम्बेडकर सर्कल के पास अब भव्य अम्बेडकर भवन बनेगा। करीब 15 लाख की लागत से बनने वाले अम्बेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभाओं के आयोजन होंगे। अम्बेडकर सर्कल के पास अम्बेडकर भवन के लिए भीम अनुयायी लंबे समय से प्रयासरत थे। बजट स्वीकृत होने के बाद सोमवार को भूमिपूजन कर अम्बेडकर भवन कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी और अजाक्स के सरंक्षक रमेश कदम ने कहा समस्त भीम अनुयायियों के प्रयासों से आज अम्बेडकर भवन की नींव रखी गई है। यह भवन बनकर तैयार होगा तो कई आयोजन हो सकेंगे। भवन के लिए समस्त भीम आनुयायी प्रयासरत थे। श्री कदम ने नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व पार्षद योगेश प्रजापति का भी धन्यवाद दिया। यादव महासभा अध्यक्ष और सीटीवी एडीटर राकेश सोन ने कहा अम्बेडकर सर्कल के पास अम्बेडकर भवन की जरूरत महसुस की जा रही थी। वर्षाकाल में आयोजन को लेकर दिक्कतें होती है। समस्त भीम अनुयायियों के सहयोग से भवन के लिए बजट स्वीकृत हुआ है और जल्द ही अब भवन बनकर तैयार होगा। इस अवसर पर अजाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पंवार,आजाक्स के संभागीय सचिव नागेश्वर रारोतिया, महेश जागड़े, लखन सिंह मौर्य, देवप्रकाश परिहार, प्रहलाद डांगी, नाजी जिलाध्यक्ष विक्रम मेघवाल, मनीष कदम, विजय लोहरे, दीपक खताबिया सहित भीम अनुयायी उपस्थित थे।

Related Post