Latest News

ग्रामीणों ने सिंगल यूज पालीथीन का उपयोग ना करने का संकल्प लेकर गाव को पालीथीन मुक्त बनाया

एम.डी.मंसूरी September 20, 2020, 10:26 pm Technology

झाँतला। सिंगोली तहसील के पटियाल ग्राम पंचायत के गांव जराड़ में 20 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को लेकर मनाये जा रहे सेवा संकल्प सप्ताह के तहत यहा के ग्रामीणों ने सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने का संकल्प लेकर पूरे गांव में साफ सफाई की तथा गांव को पॉलीथिन मुक्त किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा संकल्प सप्ताह के तहत ग्रामीणों ने अब तक विभिन्न कार्य किये है। सप्ताह के अन्तिम दिनों मे आज ग्रामीणों द्वारा सफाई अभियान चलाकर ग्राम जराड़ को पॉलिथीन मुक्त किया गया, और भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पटियाल के उप सरपंच विक्रम सिंह चुंडावत ग्राम पंचायत पटियाल के सचिव प्रकाश धाकड़ भारतीय जनता पार्टी मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह राजपूत, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद धाकड़, छगन धाकड़, सुरेश धाकड़, बबलू धाकड़, शंभू लाल धाकड़, जगदीश धाकड़ ,बालूराम धाकड़, अनिल धाकड़, सुरेश धाकड़, आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Post