Latest News

वन अधिकार उत्सव अंतर्गत जिले में पट्टा वितरण समारोह संपन्न

neemuch headlines September 19, 2020, 7:26 pm Technology

नीमच! मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे गरीब कल्याण पखवाड़ा अंतर्गत वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत एम.पी.वन मित्र पोर्टल के माध्यम से पूर्व के वर्षों के निरस्त दावों के ऑनलाईन निराकरण में मान्य वन अधिकार पत्रों का वितरण प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 19 सितंबर को आयोजित प्रदेश स्तरीय वनाधिकार उत्सव के अंतर्गत जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष, नीमच में आयोजित कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में जिले के 14 हितग्राहियों को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक परिहार, कलेक्‍टर जितेन्द्रसिंह राजे, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, विधायक प्रतिनिधि मनासा अजय तिवारी, सदस्य जिला पंचायत दिनेश परिहार, एवं जिला स्तरीय वन अधिकार समिति एवं कारुलाल चौहान, सदस्य जिला पंचायत एवं जिला स्तरीय वन अधिकार समिति नीमच एवं जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग राकेश कुमार राठौर, उपस्थित थे। शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनजातीय संग्रहालय, भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह का वेब कास्ट के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी गई। मुख्य समारोह में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश गान का आयोजन हुआ, तत्पश्चात आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीनासिंह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा इस अवसर पर जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उदबोधन दिया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने धार, अनूपपुर एवं गुना जिले के वन पट्टाधारकों से वेब कास्ट के माध्यम से चर्चा भी की। मुख्य समारोह में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मंचासीन थे। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन के बाद पट्टा वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, इसी दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में नीमच विधायक परिहार, कलेक्टर राजे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जाट आदि जनप्रतिनिधियों के हाथों जिले के चयनित 14 हितग्राहियों को पुष्पहार पहनाकर वन अधिकार पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर पत्रकारगण, जनजातीय वर्ग हितग्राही एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में राकेश कुमार राठौर, जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग ने आभार प्रकट किया।

Related Post