रतनगढ़। रतनगढ मे स्थित वन विभाग कार्यालय पर जावद सब रेंज अधिकारी मकवाना को ग्रामीणों के माध्यम से सांयकाल सूचना मीली कि रतनगढ के समीप स्थित ग्राम माधुपुरा मे सेवानिवृत्त अध्यापक सत्यनारायण छिपा निवासी रतनगढ के खेत पर एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया है।जिस पर जिला वन मंडलाधिकारी क्षितिज कुमार के दिशा निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन मे जावद व रतनगढ रेंज के रेंज अधिकारी रेंजर जी.एल. मकवाना जावद रेंज एवं रेंजर पी.एल.गेहलोत रतनगढ रेंज के द्वारा विशालकाय अजगर को पकडने के लिये सयुंक्त रुप से रेस्क्यू टिम गठित की गई।जिसमे डिप्टी रेंजर जे.एम. फूलैरिया, लक्ष्मणसिंह रावत, बाबुलाल दायणा,वन रक्षक भंवरलाल धनगर, वनरक्षक मनोज सुरक्षा श्रमिक लालूराम सहित अधिकारी कर्मचारियों के दल सहित ग्रामीणों को भी शामिल किया गया। रेस्क्यू टीम के द्वारा खेत पर पहुंचने पर पाया गया कि अजगर खेत पर बने कमरे मे छुप गया है। रेस्क्यू टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के पश्चात लगभग 3 से 4 घंटे मे अजगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। खेत मालिक एवं ग्रामीणों ने अजगर के पकडने पर राहत की सांस ली। रेस्क्यू आपरेशन के पश्चात अजगर को एक प्लास्टिक के कट्टे मे भरकर डोराई के सुरक्षित घने जंगल मे ले जाकर छोडा गया। इस पूरे रेस्क्यू आपरेशन के दौरान ग्राम माधुपुरा के ग्रामीणो का सहयोग सराहनीय रहा।इस दौरान अजगर को देखने के लिये बडी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे भी एकत्रित हो गए थे।