Latest News

अखिल भारतीय सफाई मजदुर संघ की बैठक सम्पन्न

एम.डी.मंसूरी September 18, 2020, 7:27 pm Technology

झाँतला। सिंगोली तहसील मुख्यालय पर 18 सितंबर शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में कोरोना काल के दौरान हुए सफाई कर्मियों के आर्थिक शोषण और उन्हें बुनियादी जरूरतों से वंचित रखने को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा हुई तथा सफाई कर्मचारियों ने अपने हितों की रक्षा का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप पथरोड ने शासन की नीतियों की आलोचना करते हुए बताया कि प्रदेश भर में सफाई कर्मचारी परेशान है, कोरोना महामारी के दौर में मजदूरों का आर्थिक एवं मानसिक रूप से बहुत ज्यादा शोषण हुआ है।

कर्मचारियों को समय पर वेतन और शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित मामलों में सफाई कर्मचारियों की अनदेखी हुई है। शासन ने लंबे समय से सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की ओर ध्यान नहीं दिया। बैठक के दौरान स्थानीय सफाई मजदूर संघ का गठन भी किया गया। बैठक को श्याम शरण पथरोड और वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ देवीलाल टांक आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में कालूराम राठौड़, राजेश घारू, यशवंत घारू, जग्गू धूलिया, जितेंद्र घेघट, हरिश कंडारा, गोपाल गोडाल, राकेश चनाल, राहुल टांक, छीत्तर मल आदिवाल, किशोर राठौड़, राकेश टांक और नानु टांक आदि उपस्थित थे।

Related Post