Latest News

मृत पक्षियों और कीड़े मकोड़ों से सडे पानी से लोगों को हलक तर कर रहा नगर परिषद, डायरिया फैलने की आंशका

नंदकिशोर दमामी September 18, 2020, 8:32 am Technology

अठाना। केंद्र सरकार देश में हर घर में नल से पानी पहुंचाने की योजना बना रही है। इसका एकमात्र उद्देश्य लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना है। लेकिन अठाना नगर परिषद जलापूर्ति वाले कुए की ही ढंग से देखभाल नहीं कर पा रही है। यह कुआं पक्षियों और कीड़े मकोड़ों की कब्रगाह बना गया है परंतु नगर परिषद द्वारा इसे ढकने के कोई प्रयास नहीं किए गए और कुए का गंदा , दूषित पानी लोगों के हलक तर कर रहा है। इसके चलते नगर में डायरिया फैलने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। आसपास के लोगों ने नगर परिषद तक अपनी आवाज भी पहुंचाई लेकिन परिषद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। नगर की पेयजल आपूर्ति हंनुमतिया रोड़ स्थित कुए से की जा रही है से है जहां सैकड़ों मृत पक्षी किडे मकोड़े सड़ रहे हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है फिर भी नगर पंचायत के जिम्मेदार इसी कुएं से कुछ वार्डों में जनता को पेयजलापूर्ति कर रहे है और उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है विडंबना देखिए नगर परिषद के जिम्मेदारों को सब कुछ मालुम होते हुए भी सरकारी कुआं जहां से पानी सप्लाई होता है उसे कवर करने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

लोहे की झाली बनाकर ढका जा सकता है। परिषद प्रशासन की बेरुखी के कारण यह कुआं पूरी तरह से खुला हुआ है। जिसके चलते पक्षीयो ने कुएं में अपना रेन बसेरा बिछा रखा है और गंदगी का आलम बना रखा है पक्षी गिरते पड़ते और मरे हुए भी दिखाई देते हैं मगर कोई नहीं इस कुएं कि सुध लेने वाला आज के दिनों कुएं में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो सरासर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। एक तरफ तो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नदियों सड़कों के किनारे आदि को स्वच्छ बनाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं वही पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए न्योछावर किए जा रहे हैं मगर क्षेत्र में तो आलम यह बना हुआ है नगर परिषद की हठधर्मिता के कारण यहां की जनता को गंदगी से भरा पानी नल से पेयजल आपूर्ति कर रहे है कोई नहीं है इस और झांकने वाला,भोली भाली जनता को भी यह पता नहीं है कि जो पानी नगर परिषद द्वारा वितरित किया जा रहा है वहां कि वास्तविक ज़मीनी हक़ीक़त क्या है जो आजतक किसी ने नहीं जानी जो कहीं बिमारियों से आम जनता को ग्रसित कर रहा है।

जब से नगर पंचायत कि जिम्मेदारी प्रशासन ने संम्भाली है ऐसी स्थिति सामने आ रही है अब सवाल यह उठता है कि क्या नगर पंचायत के जिम्मेदार इस मामले को गंभीरता से लेंगे या इसी तरह गंदा पानी आमजनता को पिलाया जाएगा।

इनका कहना:-

अठाना नगर परिषद में पानी प्रदाय को लेकर हमारे मामला आप से संज्ञान में आया है हम जांच कराएंगे और वहां पर पानी साफ स्वच्छ पहुंचाए जायेगा वहां के अधिकारियों को बुलाकर इस मामले में अवगत कराएंगे और सप्तह भर में इस समस्या का समाधान करेंगे खुले हुए कुएं पर झाली भी लगवाएंगे।

- कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, नीमच

मेने इस मामले को लेकर सीएमओ को अवगत कराया है बहुत जल्द कुएं कि साफ सफाई कराकर लोहे कि झाली कुएं पर लगाई जाएगी।

- एसडीएम पी एल देवड़ा, जावद

Related Post