Latest News

कोरोना महामारी के कारण सामाजिक रीति रिवाज मे भी बदलाव, विजयवर्गीय समाज का पहला ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 20 सितम्बर को

प्रदीप जैन September 17, 2020, 12:44 pm Technology

सिंगोली। कोरोनाकाल कई परंपराओं को बदल चुका है। इसका काफी असर सामाजिक रीति रिवाजो पर आया है। अब ऐसा ही बदलाव वैवाहिक परिचय सम्मेलन में भी दिखने वाला है। विजयवर्गीय समाज का पहला ऑनलाइन वैवाहिक परिचय सम्मेलन 20 सितम्बर को होगा। इसका संचालन गुजरात के बड़ौदा से होगा जबकि विवाह योग्य लड़का-लड़की घर बैठे परिचय मे अपना परिचय देगें ।परिजन भी आयोजन मे ऑनलाइन सम्मिलित होगे । दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की दहलीज पर खड़े युवाओं का परिचय कराने मे कोरोना काल बड़ी मुश्किल बन कर खड़ा है। ऐसे में विजयवर्गीय समाज इस समस्या से उबरने के लिए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन आयोजित कर एक नई राह बनाने का प्रयास कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा से संचालित विजयवर्गीय सामाजिक सेवा मंच के प्रमोद विजयवर्गीय एवं श्याम विजयवर्गीय बिजौलियां ने बताया कि करीब 6 माह से समाज जनो का आपस में मिलना जुलना सीमित हो चुका है। जिसके चलते सामाजिक गतिविधियों में एक ठहराव सा आ गया है। युवाओं के विवाह के लिए सामाजिक संपर्क जरूरी है जो हो नही रहा है। इस समस्या का समाधान तलाशते हुए समाज ने 20 सितम्बर को पहला ऑनलाइन परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे देश सहित विदेशों में रहने वाले समाजजन भी भाग लेकर अपने बच्चे बच्चियों के रिश्ते तय करने की ओर कदम बढ़ायेगें। परिचय सम्मेलन का सीधा प्रसारण भी किया जावेगा जिसमे आप हम सब सहभागी बन सकते हैं। विजयवर्गीय समाज की इस पहल का अन्य समाज भी अनुकरण कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Related Post