Latest News

सीआरपीएफ में मना "हिंदी दिवस" एवं बाँटे गए प्रशस्ति पत्र।

neemuch headlines September 15, 2020, 6:25 pm Technology

नीमच! ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल नीमच एवं स्टेशन स्थित सभी संस्थानों ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए, हिंदी दिवस आनलाइन मनाया। स्टेशन के वरिस्ट अधिकारी आईजी बी.एस. चैहान, मुख्य अतिथि रहे, जिन्होने हिंदी दिवस के अवसर पर, डाॅ.ए.पी. माहेश्वरी, महानिदेशक केरिपुबल, द्वारा भेजा गया राजभाषा संदेश पढ़कर सुनाया और अपने प्रेरक उद्बोधन के साथ-साथ सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होने अधिकतम कार्य हिंदी में करते रहने के लिए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रोत्साहित किया। यह समारोह सोमवार सुबह 10:30 बजे से आनलाइन जुड़कर किया गया। इसमें सीटीसी, आरटीसी, ग्रुप केंद्र, रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल, 4 वीं बेतार वाहिनी तथा प्रथम बटालियन के कार्यालय अध्यक्षों, अधिकारियों एवं कार्मिकों ने भाग लिया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्टेशन पर दिनांक 01-09-2020 से 15-09-2020 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया, जिसका सोमवार को समापन हुआ। हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में अधिकारियों की हिंदी डिक्टेशन प्रतियोगिता एवं अन्य कार्मिकों के लिए हिंदी व्यवहार प्रतियोगिता, हिंदी कार्यशाला, हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी टंकण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को सराहना स्वरूप संस्थानों के कार्यालय अध्यक्षों ने प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की! इस अवसर पर कार्यक्रम में ग्रुप केंद्र के डीआईजी आर.एस.रावत, आर.टी.सी. के डी.आई.जी. राजेश सजयकरवाल, संयुक्त अस्पताल के डी.आई.जी. डाॅ. अमिय रंजन सरकार तथा अन्य संस्थानों के कार्यालय अध्यक्ष भी आनलाइन जुड़े। ग्रुप केंद्र के कार्मिकों को डीआईजी आर. एस. रावत ने प्रशस्ति पत्र बांटने के साथ-साथ हिंदी में काम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। समारोह में ग्रुप केंद्र के कमांडेंट मनोज कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए, हिंदी के इतिहास एवं विकास की ज्ञानवर्धक जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर एवं हिंदी अनुवादक दलीप सिंह ने किया।

Related Post