Latest News

मनासा तहसील में 15 दिन से बन्द पड़े है आधार कार्ड सेंटर, आम नागरिक हो रहे परेशान

नरेंद्र कुशवाह September 15, 2020, 5:29 pm Technology

मनासा। क्षेत्र में पिछले 15 दिन से मनासा रामपुरा तहसील के आधार केंद्र सेंटर बन्द पड़े है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में कॉलेज और ऑनलाइन फार्म भरने वाले छात्रों को विशेष कर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि मप्र में एमपीएसईडीसी द्वारा आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है मनासा में वर्तमान में स्टेट बैंक पोस्ट आफिस ओर आईसीआईसीआई बैंक में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है आधार कार्ड बनाने के शुल्क निम्न प्रकार के हे। नया आधार कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लगता है आधार में डेमोग्राफिक संशोधन का शुल्क 50 रुपए एवं आधार में बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क 100 रुपए आधार में डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक अपडेशन शुल्क 100 रुपए ये शुल्क सरकार द्वारा निर्धारित किया गया हे। एमपीएसईडीसी के केंद्र पर एक दिन में अधिकतम 50 से अधिक आधार कार्ड तक बनाये जा सकते है जबकि बैंको में इनकी संख्या 10 या 12 से अधिक नहीं बनाए जा रहे हे। वहीं वर्तमान में आधार कार्ड बनाने वाली कम्पनी द्वारा एजेंसी कोड बदलने को लेकर पिछले 15 दिन से कुकड़ेश्वर रामपुरा मनासा में आधार कार्ड सेंटर बन्द पड़े है। मामले में विभागीय जनकारी के अनुसार 8 से 10 दिन में आधार कार्ड सेंटर पुनः शुरू होने की सम्भावनाएँ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनासा में एसबीआई बैंक आईसीआईसी बैंक आदि पर आधार कार्ड बनाने को लेकर कई समस्या सामने आ रही है बैंक के परिचित लोगो का ही कार्य आधार सेंटर पर समय से होता है अन्य सामान्य व्यक्तियों को इसके लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ओर बैंको के चक्कर भी लगने पड़ रहे हे। एवं शुल्क भी कही ना कही बड़ा के लिया जा रहा है।

Related Post