Latest News

स्वामी विवेकानंद विद्यालय के प्राचार्य श्री सारू ने की घोषणा नो स्कूल- नो फीस

फिरोज गौरी September 14, 2020, 10:27 am Technology

रामपुरा। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरी अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है, लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त है, बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ रही है, वही निजी विद्यालयों मैं विद्यालय नहीं लगने पर भी विद्यार्थियों की फीस का मामला जहां पूरे प्रदेश में जोर पकड़ रहा है वही नीमच जिले में भी " नो स्कूल- नो फीस" मुहिम के तहत जगह-जगह ज्ञापन दिए जा रहे हैं, वही रामपुरा नगर के एक निजी विद्यालय स्वामी विवेकानंद विद्यालय जो कि लगभग 32वर्षों से नगर में संचालित है, और हमेशा की तरह अच्छे परिणाम भी देता नजर आया है, वही इस विद्यालय में कम शुल्क को होने के बावजूद भी पढ़ाई का कार्य बहुत ही देखरेख के साथ होता है! अब चुकी नगर में बेरोजगारी का आलम है, और अभिभावक भी स्कूल फिस देने की स्थिति में नहीं है, इसको देखते हुए स्वामी विवेकानंद समिति ने निर्णय लेते हुए समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम सारु ने बताया कि अप्रैल 2020 से विद्यालय प्रारंभ होने तक छात्र-छात्राओं से कोई शिक्षण शुल्क नहीं लिया गया है, वही इस विद्यालय में बहुत ही कम फीस लेते हुए निशुल्क गरीब छात्र-छात्राओं के लिए जो फीस शासन द्वारा निर्धारित है उससे भी कम शुल्क में विद्यालय संचालित हो रहा है, स्वामी विवेकानंद विद्यालय की समिति द्वारा जो यह योग्य निर्णय नगर एवं क्षेत्र के हित में लिया है वह प्रशंसनीय है व नगर में इसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है, और अभिभावकों ने भी इसके लिए विद्यालय समिति का आभार प्रकट किया है!

Related Post