केंट पुलिस ने बड़े पैमाने पर संचालित जुए सट्टे का किया पर्दाफाश, मोके से 50 हजार 500 रूपये व 12 जुआरियो को किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines September 13, 2020, 3:16 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज राय अति. पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जुआरियो सटोरियों के धरपकड़ अभियान के अंतर्गत केंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जुंआ खेलते हुए 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं।

एसआई सुमित मिश्रा ने जानकारी देतें हुए बताया कि देर रात करीब 3 बजें मुखबीर की सूचना मिली कि महावीर नगर में स्थित एक मकान के कमरे में जुआरियों द्वारा बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर एसआई सुमित मिश्रा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और दबिश दी, दबिश के दौरान मौके से 2 से 3 जुआरियो ने भागने की कोशिश की तो वह गड्ढे में जा गिरे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। इस दौरान पुलिस ने मौके से कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया, साथ ही पुलिस ने मौके से 50 हजार 500 रूपए नगदी और 52 ताश पत्ती जब्त की है। पुलिस ने कार्रवाही के दौरान मौके पर जुआ खेलतें विजय पिता बालमुकुंद, आसम पिता अकरम, इस्तीयाख पिता मकबुल, मुन्ना पिता मोहम्मद उमर, मोहम्मद इस्तीयाख उर्फ शानू पिता मोहम्मद सलीम, मेहमुद पिता मुन्ना कुरैशी, शाहीद पिता रशीद कुरैशी, मोघा उर्फ कमलेश पिता मनोहरलाल निवासी कनेरा, रंजीत पिता रमेश जैन, नितिन पिता रमेश जाटव निवासी बघाना, कमलेश पिता रामेश्वर राठौर निवासी जावद और राहुल पिता घनश्याम दायमा निवासी कनेरा को गिरफ्तार किय।

कार्रवाही के दौरान टीम में एसआई मिश्रा, उपनिरीक्षक गजेंद्रसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक नागूराम, आरक्षक राजेश शर्मा और आरक्षक राजेश चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post