आर्थिक तंगी से जूझ रहे बेण्डबाजा कलाकारों ने आर्थिक मदद का मंत्री सखलेचा को दिया ज्ञापन

प्रदीप जैन September 12, 2020, 9:58 pm Technology

सिंगोली। कोरोना लांकडाऊन के अन्तर्गत प्रशासन कि गाईडलाईन्स के अनुसार सभी 5, सामाजिक, राजनीतिक आयोजनो के बन्द रहने से मेन शादी ब्याह के सीजन में बेण्ड बाजा कालाकारो का धन्धा ठप्प हो जाने से आज हर बेण्ड बाजा कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे है जिसे लेकर आज क्षैत्र के विधायक वह सूक्ष्म, लघु, व मध्यम उद्यम विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के निवास स्थान जावद पर नक्षत्र वाटिका में पहुंच अपने परिवार के भरण पोषण में आ रही परेशानियों से मंत्री जी को अवगत करा सरकार तक बैण्ड बाजा कलाकारों की मांग पहुचा मांग को पूरी करने का निवेदन किया।

ये रखी माँगे:- प्रत्येक बेण्ड बाजा कलाकारों को सरकार कि तरफ से तत्काल 50000 कि आर्थिक सहायता देने एवं 500000 का सरकारी लोन बिना ब्याज बिना गारन्टी के सरकार ध्दारा अर्द्धवार्षिक किश्तो में कर्ज दिया जायेॅ।

ये रहे मौजूद:- अध्यक्ष पन्ना लाल बारेठ, उपाध्यक्ष उमाशंकर दमामी, कोषाध्यक्ष पवन दमामी, संरक्षक मुबारिक खान, संगठन मंत्री शंकर लाल धामनिया, गुलाब चन्द्र केशरपुरा, कैलाश कुमार रतनगढ, महामंत्री अनिल गन्धर्व सिंगोली, प्रचार मंत्री आजाद खान बरखेडा सहित कई बैण्ड बाजा कलाकार उपस्थित थे।

Related Post