मनासा विधायक माधव मारू ने लगाया प्रश्न, 23 सितंबर को मिलेगा जवाब, मामला एस कुमार को डूडा पद पर किस आधार पर नियुक्त किया गया

Neemuch Headlines September 10, 2020, 3:59 pm Technology

नीमच! जिले में रहे परियोजना अधिकारी एस. कुमार का मामला विधानसभा में पहुंचा। कुमार लंबे समय तक नीमच व रतलाम में परियोजना अधिकारी के पद पर रहे हैं। मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने विधानसभा में चार सितंबर को प्रश्न लगाया है। 23 सितंबर को इसका जवाब विधानसभा में मिलेगा।

प्रश्न में पूछा कि सहायक जनसंपर्क अधिकारी को डूडा (जिला शहरी विकास प्राधिकरण) में कैसे नियुक्त किया जा सकता है। किस के आदेश पर इनकी नियुक्त की गई थी। जानकारी के अनुसार एस कुमार के संबंध में नगर पालिका के पूर्व पार्षदों ने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक जांच अधूरी है।

विधायक मारू ने इनके मूल पद से परियोजना अधिकारी पद पर नियुक्त होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुमार 17 जुलाई 1987 को छतरपुर जिले की खजुराहो नगर परिषद में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे, लेकिन बाद में वे 2006-07 में जिला परियोजना अधिकारी के पद पर नियुक्त हो गए। लंबे समय तक इस पद पर रहकर इसी पद का वेतनमान लिया। यदि यह नियम विरुद्ध है तो संबंधित से वेतनमान की वसूली होकर वैधानिक कार्रवाई की जाना चाहिए। कुमार का नगरीय निकाय सहायक आयुक्त रतलाम के पद पर स्थानातंरण हो गया था। बाद वे वहां भी जिला परियोजना अधिकारी बन गए। 2017 में कुमार पुनः नीमच में जिला परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए। वे अगस्त-2020 तक यहीं रहे। इस बीच इनके पास कई बार नीमच नगर पालिका सीएमओ का प्रभार भी रहा। नीमच में पदस्थ रहने के दौरान कुमार पर कई बार पद का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगा।

Related Post