ग्राम झांतला में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टिके बाद, पूरे गांव में दहशत का माहौल, चार वार्डों में बनाया कंटेन्मेंट एरिया।

एम डी मंसूरी September 9, 2020, 2:28 pm Technology

झाँतला। ग्राम झांतला में मंगलवार को 9 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गांव में जैसे ही संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी मिली, लोग स्तब्ध रह गये। अब तक लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है, क्यों कि उनमे से अधिकांश वे लोग है जो बीते कुछ समय पहले ही संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आकर कई लोगों के संपर्क में आ चुके थे। नीमच जिला मुख्यालय से आयी खबर के साथ ही सिंगोली तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी मय अमले के झांतला पहुँचे तथा ग्राम के वार्ड क्रमांक 10, 12 16 एवं 19 में निवासरत संक्रमित सभी 9 महिला पुरुषों को एम्बुलेंस से नीमच के लिए रवाना किया गया। बाद में पंचायत सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने संक्रमित उक्त सभी व्यक्तियों के मकानों सहित आसपास के मकानों को कंटेन्मेंट एरिया के रूप में सील करवाया गया। आपको बतादे कि इससे पहले यहां कार्यरत एक निजी चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जिसमे 50 से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से सेंपल दिए थे। बताया जाता है कि कुल 50 में 24 वे लोग थे जो उस डॉक्टर के संपर्क में आये थे। कोरोना संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आकर जांच करवाने वालों में 10 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 10 में से 9 अकेले झांतला के निवासी है जबकि 1 मोटियार्डा रहने वाला है। मौके पर तहसीलदार तिवारी के साथ पटवारी अरविंद सिंह जादौन, डॉ जगदीश धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, ग्राम पंचायत सचिव गजेंद्र सिंह शक्तावत, रवि छिपा आदि उपस्थित थे।

Related Post