सिंगोली सरस्वती शिशु मंदिर की दो बालिकाओ का केन्द्र सरकार की इंस्पायर छात्रवृत्ति हेतू चयन हुआ।

प्रदीप जैन September 8, 2020, 7:27 pm Technology

80 हजार रूपये प्रति वर्ष पांच वर्ष तक मिलेगी ये छात्रवृत्ति

सिंगोली। स्थानीय नगर का सर्वश्रेष्ट विधालय सरस्वती शिशु मंदिर की दो बहिनो का केन्द्र सरकार की इंस्पायर छात्रवृत्ति योजना के तहत चयन हुआ है। जिसकी जानकारी देते हुए विधालय के प्राचार्य राम लाल धाकड़ ने बताया कि यह छात्रवृत्ति विज्ञान ओर प्रोद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा दी जाती है इसके लिए विधालय की बहिन प्रीति पिता रमेशचन्द्र मेघवाल कदवासा एवं बहिन मीनाक्षी पिता मुरलीधर धाकड़ सलौदा का कक्षा 12 वी मे 90% से अधिक अंक लाने पर केन्द्र सरकार की इंस्पायर छात्रवृत्ति हेतू चयन किया गया है।

इन दोनो बहिनो को 80 हजार रूपये प्रति वर्ष पांच वर्ष तक मिलेगे। बहिनो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विधालय परिवार गौरान्वित महसूस कर रहा है। केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन उपाध्यक्ष बाबु लाल शर्मा सचिव प्रकाश शर्मा कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी सह सचिव राधेश्याम तिवारी वरिष्ठ मार्गदर्शक ओंकार लाल शर्मा कैलाश जोशी एडवोकेट सदस्य चंपा लाल राठौर निशांत जोशी पवन पालीवाल कदवासा प्रभा सुराणा कदवासा डाक्टर बी के व्यास लता शर्मा प्राचार्य राम लाल धाकड़ प्रधानाचार्य बिहारी लाल चौहान ने दोनों बहिनो को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Post