Latest News

ना मास्क ना सामाजिक दुरी सेनेटाइजर भी है क्या जरूरी?सिंगोली क्षैत्र में शासन की एडवाइजरी का नहीं हो रहा पालन, प्रशासन की चालानी कार्यवाही का भी लोगो पर नही है असर

प्रदीप जैन September 8, 2020, 2:59 pm Technology

सिंगोली। नीमच जिले सहित सिंगोली तहसील क्षैत्र में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। उसके बाद भी यहाँ के लोगो मे कोरोना महामारी का कोई डर देखने को नही मिलता है। सारा जन जिवन सामान्य रूप से चल रहा हो ऐसा देखने को मिल रहा है । क्षैत्र के लोगो मे प्रशासन की चालानी कार्यवाही का भी कोई असर दिखाई नहीं देता है। क्योंकि यहाँ ना मास्क ना सामाजिक दुरी दिखाई देती है ओर ना ही सेनेटाइजर के उपयोग की मजबूरी देखने को मिलेगी ग्राहको के साथ साथ दूकानदार भी उतना ही लापरवाह हो रहा है। किसी को किसी की जान की परवाह नही है वही भीड़ भाड देखना आम बात है। तिलस्वाॅ चौराहे पर तो सारी हदे पार होते आप कभी भी देख सकते हो। सब्जी मंडी हो या अन्य दुकानदार सभी जगह भरपुर लापरवाही हो रही है। जबकी देश में कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तहसील क्षैत्र में भी कोरोना की दस्तक है। फिर जनता ओर प्रशासन इसके प्रति इतना बेखौफ़ क्यों है। प्रशासन को चाहिए कि वे सख्त कदम उठाये ओर शासन की एडवाइजरी का पुरा पालन करवाये जहां भी लापरवाही दिखाई दे सख्त कार्यवाही करे फिर चाहे वो दुकानदार हो या ग्राहक या फिर आम जन ही क्यो ना हो जो शासन की एडवाइजरी का उल्लंघन करते पाया जावे उस पर कठोर कार्यवाही ही इस क्षैत्र के हालातो पर कंट्रोल बनाये रख सकती है। अन्यथा ये लापरवाही ओर ढीली नीती कभी भी परेशानी का कारण बन सकती हैं। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को सिंगोली तहसील क्षैत्र के हालात को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कठोरता लाना चाहिए यही क्षैत्र की जनता ओर प्रशासन के लिए ठीक होगा।

Related Post