Latest News

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार पहुँचे पैतृक गाँव माण्डा, हुआ भव्य स्वागत

Neemuch Headlines September 8, 2020, 7:12 am Technology

दड़ौली। नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार का जिलाध्यक्ष बनने के बाद आज प्रथम बार अपने पैतृक ग्राम मांडा आने पर भव्य स्वागत किया। ग्राम मांडा सहित आसपास के अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने नीमच सिंगोली सड़क स्थित मांडा चौराहे पर पाटीदार की भव्य अगवानी की। युवा जिलाध्यक्ष पाटीदार को ढोल धमाकों ओर दुपहिया वाहन रैली के साथ मांडा तक ले गए। जहाँ जनपद सदस्य बालचंद्र पाटीदार,ग्राम पंचायत के सरपंच घीसालाल पाटीदार, पूर्व सरपंच हरिराम पाटीदार, जनकपुर के पूर्व सरपंच रामनिवास फकरिया, जगदीश चन्द्र पाटीदार सहित अनेक भाजपाजनो, ग्रामीणों ने श्री पाटीदार का स्वागत किया।

इस अवसर पर पाटीदार ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय ओर सावधानियां भी बताई।

Related Post