Latest News

कोरोना काल में जन स्वास्थ रक्षकों एवं नर्सिंग कर्मियों के सराहनीय सेवा कार्य पर ब्लाॅक मेडीकल आफीसर ने किया सम्मानित।

प्रदीप जैन September 7, 2020, 10:23 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को कोरोना काल के दौरान सराहनीय सेवा कार्य करने वाले जन स्वास्थ रक्षकों एवं नर्सिंग कर्मियों को ब्लाॅक मेडीकल आफीसर डाक्टर राजेश मीणा एवं चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मुकेश धाकड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सादे समारोह में प्रस्सस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में बीएमओ डाक्टर राजेश मीणा एवं डाक्टर मुकेश धाकड़ ने क्षैत्र के सेवाभावी जन स्वास्थ रक्षकों एवं नर्सिंग कर्मियों को चिकित्सालय में बुला कर एक सादा समारोह के दौरान सभी की कोरोना काल में सराहनीय सेवा को लेकर सम्मान किया गया। आज सम्मानित होने वालो मे नर्सिंग छात्र संगठन प्रदेश सचिव प्रकाश धाकड़ चल्दु, स्टाफ नर्स कैलाश धाकड़, धारड़ी, सत्यनारायण गुर्जर पाटन, हेमंत बंजारा ताल, बबलु गुर्जर, रशीद पठान सिंगोली, विनोद पाराशर कदवासा, दिनेश पाटीदार बोरदिया, किशोर बैरागी कांकरिया तलाई, राधेश्याम धाकड़ जाट, रमेश मेघवाल कदवासा, राकेश शर्मा झांतला, महेश सुतार नवाब खान उमर, विनोद पाराशर कदवासा, को सम्मानित किया गया। बीएमओ डाक्टर राजेश मीणा एवं डाक्टर मुकेश धाकड़ ने सभी से आगे भी इसी तरह सेवा भाव के साथ काम करने की बात कही।

Related Post