Latest News

किसानों के हक और अधिकार में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन मैदान में, दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

vikas suthar September 7, 2020, 5:34 pm Technology

जीरन! प्राकृतिक आपदा अल्प वर्षा व पीला मोजक नामक बीमारी की वजह से अन्नदाता किसानों के खून पसीना से सिंचित सोयाबीन फसल नष्ट होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन के अध्यक्ष विनोद दक के नेतृत्व में तहसील परिसर मैं अनेक गांव के कांग्रेसजन और किसान बंधुओं की उपस्थिति में तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंपते हुए मांग करी की वर्तमान में कोरोना काल की वजह से किसानों की माली हालत पहले से ही खराब है वह फिर प्राकृतिक आपदा पीला मोजक व अल्प वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है पूर्व में कांग्रेस के नेतृत्व में कमलनाथ की सरकार थी कब किसानों को बिना सर्वे के मुआवजा प्रदान किया गया था लेकिन वर्तमान में अभी तक ना तो फसलों का सर्वे हुआ नहीं कोई राहत प्रदान की गई इसलिए किसानों के खाते में तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए।

वर्ष 2018 की बीमा राशि का अनेक हलकों में किसानों के खाते में भुगतान नहीं हो पाया वह कुछ स्थानों पर भारी विसंगतियों के साथ किसानों के खाते में भुगतान किया गया जिसकी भी जांच की जाकर किसानों के खाते में उनके अधिकारों की पूरी बीमा राशि का भुगतान किया जाए! पूर्व में वर्ष 2019 अत्यधिक बारिश की वजह से फसल नष्ट होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बिना सर्वे किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की गई थी, लेकिन शेष राशि का भुगतान नहीं हो पाया भाजपा सरकार द्वारा किसानों की मुआवजा राशि रोक दी गई शेष राशि का भुगतान किया जाए इन सब बातों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार के माध्यम से कांग्रेस जन व किसान साथियों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा!

कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक मंडलम अध्यक्ष मोहन सिंह जाट पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह भवरासा बंशीलाल गहलोत रामप्रताप जाट गुलाम मोहम्मद मंसूरी ने संबोधित किया इस अवसर पर चिताखेड़ा सरपंच राकेश जारेरिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारीया राजीव गांधी पंचायत अध्यक्ष रमेश राजोरा नगर अध्यक्ष मुकेश बांसखेरिया पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष टीपू जाट सेक्टर अध्यक्ष विनोद पाटीदार नयाखेड़ा राकेश उपाध्याय पारसोडा राकेश परमार चिताखेड़ा पूर्वनगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मेरावत पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दिलीप भानेज यशवंत सगवारीया प्रेमसुख सगवारिया मांगीलाल नेता हरबार सरपंच किशनलाल पूर्व सरपंच बाबूलाल जाट आसपुरा गुलाबचंद जाट हरवार धर्मपाल जाट हरवार ओमप्रकाश बैरागी हरवार सुरेश जारेरिया कुंदन शर्मा युवा नेता मनसुख भूत आनंद जाट हरवार चिरंजीलाल अहीर बम्बोरी मुकेश मेडिवाला युवा नेता राकेश मेंरावत प्यारचंद अहिरवार पड़ासली घनश्याम पाटीदार नयाखेड़ा भरत पाटीदार नयाखेड़ा पन्नालाल कीर उग्ररान विजय जाट धोकलखेड़ा सहित कई कांग्रेसजन किसान बंधु उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन युवक कांग्रेस अध्यक्ष पवन शर्मा ने किया व आभार युवा नेता मानसिंह जाट ने व्यक्त किया।

Related Post