Latest News

कल से चलेगी बसें, ना कम किराया लेंगे ना रियायत देंगे दिव्यांगों को निशुल्क एवं विद्यार्थियों को 40% किराए में छूट के साथ नीमच जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन में बस चलाने को लेकर बनी सहमति

neemuch headlines September 7, 2020, 4:20 pm Technology

नीमच। नीमच जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा 08 सितम्बर मंगलवार से बस संचालन शुरू करने के पहले जिले के सभी बस मालिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हेडगोवर बस स्टैंड स्थिति सरकार उपकार ट्रेवल्स पर किया गया बैठक में यात्रियों से कम किराया नही लेने ,कंसेंक्शन पूर्णतया बंद करने,दिव्यांगों को निःशुल्क यात्रा कराने के लिये ,एवं विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत किराये में छूट , बिना मास्क के यात्रियों को बस मैं नही बैठाने ,अवैध वाहनों को रुकवाने ,एवं क्रासिंग देने पर किसी भी प्रकार का लेनदेन नही करने का व जिले के सभी मार्गों पर यात्रियों की संख्या के अनुसार बसो के संचालन में कमी और बढ़ोतरी की जाएगी यह सभी निर्णय निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। इस दौरान बस ऑपरेटर एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश गुप्ता,चंचल बाहेती,अनिल कोठारी,रफीक जमशेद,राजू नागदा,गुड्डा गुर्जर,ऋषि मोड़,सुनील कोठारी,बसंत शर्मा,रणजीत भाई ,गोविंद बाहेती, अखिल सारडा, जय बाहेती, अकरम मेव,व्ही एन कौशिक,बालकृष्ण तंबोली,सौरभ कोठारी, अमन गुर्जर,विनोद ग्वाला,जीतू बना,मनीष जैन,रवि छाबड़ा,नरेश गुर्जर,सुरेश गुर्जर, अवि आज़ाद सहित तमाम लोग बैठक में मौजूद रहे। नीमच जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश गुप्ता ने बताया कि बस में निःशुल्क यात्रा करने वाले यात्रियों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,विद्यर्थियों के पास वैध प्रमाण पत्र व शैक्षणिक कार्य होने पर किराये में 40% की छूट दी जाएगी,बगैर मास्क सवारी नही बिठाया जाएगा,सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी,डेली अप-डाउन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मासिक पास बनवाना आवश्यक होगा।

Related Post