Latest News

ग्राम झांतला में डॉक्टर हुआ पॉजिटिव, लोगों में बना दहशत का माहौल

M.D.mansuri September 7, 2020, 1:51 pm Technology

डॉक्टर के संपर्क में आये 50 लोगों ने करवाई जांच।

झाँतला। ग्राम झांतला में रविवार को तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से आगे आकर कोरोना सम्बंधित जांच के लिए सेंपल दिए।स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी केअनुसार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा कर्मियों ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार सैम्पलिंग कार्य को अंजाम दिया। जैसा कि विदित है शनिवार को ग्राम झांतला में कार्यरत सिंगोली निवासी एक निजी चिकित्सक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि प्रशासन ने तुरंत ही झांतला स्थित उसके निजी स्वास्थ्य केंद्र और सिंगोली स्थित निवास को कंटेन्मेंट कर दिया था।लेकिन बाद में स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत के सहयोग से तुरंत ही समूचे गांव में मुनादी करवाकर ग्रामीणों में विश्वास पैदा किया तथा डॉक्टर के संपर्क में आये लोगों को आगे आकर अपनी जाँच करवाने के लिए प्रेरित किया गया। रविवार को बस स्टेण्ड स्थित शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा। लोगों ने स्वेच्छा से हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना से सम्बंधित जांच के लिए अपने सेंपल दिये। झांतला उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग करने वालों में विभाग की ओर से स्टाप नर्स अब्दुल समद, एमपीडब्लू जगदीश धाकड़, राजेश कुमार खेर, लैब टेक्नीशियन राकेश उज्जैनिया, तथा सहयोगी प्रदीप कुमार सेन एवं दिनेश प्रजापत आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post